बस्तर

पहले थर्ड जेंडर की पुरूष श्रेणी से होती थी पहचान, मगर अब नहीं.जानें क्यों

थर्ड जेंडर की अध्यक्ष रिया सिहं का कहना है कि अब उन्हें मंच दिया जा रहा है अपनी बाते रखने के लिए तो वह समाज व सरकार से केवल नौकरी व सम्मान चाहती है।

बस्तरJan 29, 2018 / 04:23 pm

Badal Dewangan

जगदलपुर . आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरानसोमवार को बस्तर हाई स्कूल में विशेष तौर पर थर्ड जेंडर को शामिल किए जाने की जानकारी दी गई। बताया गया कि वर्ष 2011 में ही निर्वाचन आयोग ने यह तय कर दिया था।
कार्यक्रम में थर्ड जेंडर ने समाज सेवी शेख आदिल, श्रुति सोनी के साथ मिलकर साक्षात्कार के रूप में अपनी बातंे सभी तक पहुंचाई। उन्होंने कहा कि अब उनका वोटर आईडी थर्ड जेंडर से बनाया जाएगा जिसकी उनको बहुत खुशी है। उनका कहना था कि जिस प्रकार महिला और पुरूष के जेंडर पर वोटर आईडी बनाई जाती है उनका भी पुरूष की श्रेणी में रखकर वोटर आईडी बनाया जाता था पर अब एेसा नहीं होगा अब उनके लिए भी थर्ड जेंडर की श्रेणी में रखकर बनाया जाएगा।
थर्ड जेंडर समाज की अध्यक्ष रिया सिहं का कहना है कि अब जो उन्हें मंच दिया जा रहा है अपनी बाते रखने के लिए तो वह समाज व सरकार से केवल नौकरी व सम्मान चाहती है। उनका कहना है कि अब वह भी इस समाज का हिस्सा महसूस कर रही है।
सजाई रंगोली, लगाए नारे, गीत-संगीत में दिखाया उत्साह
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रही है। जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बस्तर हाई स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए। कार्यक्रम की शुरूआत माता सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यार्थियों ने रंगोली, चित्रकला, नारा लेखन, नृत्य, नाटक, देशभक्ति गीत, प्रश्नोत्तरी में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता मे स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व के बारे में बताया।
भ्रष्टाचार के खिलाफ नारा भी लगाते हुए
विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नारा भी लगाते हुए मतदान की श्रेणी में आने वाले सभी लोगों को मतदान करे को कहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अतिथियों से मतदान के महत्व के बारे में पुछा और मतदान से जुड़ी सभी छोटी बड़ी जानकारी जानी। कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों को 25 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में मचं संचालन दिलीप चौरसिया व अतुल शुक्ला ने की। इस दौरान डिप्टी क मीश्नर एसपी नवरतन, जिला उप निर्वाचन अधिकारी आरके कृ पाल, प्राचार्य सुषमा झा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Hindi News / Bastar / पहले थर्ड जेंडर की पुरूष श्रेणी से होती थी पहचान, मगर अब नहीं.जानें क्यों

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.