बस्तर

CG Tourism: छत्तीसगढ़ के गांव के विदेशी भी है दीवाने, देखें तस्वीरें

CG Tourism: धुड़मारास प्रकृति की गोद में बसा हुआ है। वहीं गांव घने जंगलों से घिरा हुआ है। गांव के बीच से बहती कांगेर नदी इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है। आइए देखे इसकी खूबसूरती।

Jan 22, 2025 / 02:45 pm

Love Sonkar

1/6
बस्तर के छोटे से गांव धुड़मारास को दुनिया के टॉप 20 गांवों में शामिल किया गया है। संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन ग्राम उन्नयन कार्यक्रम के लिए 60 देशों से चयनित 20 गांवों में छत्तीसगढ़ के धुड़मारास ने अपनी जगह बनाई है।
2/6
धुड़मारास प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. वहीं गांव घने जंगलों से घिरा हुआ है। गांव के बीच से बहती कांगेर नदी इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है।
3/6
प्रकृति की गोद में बसा धुड़मारास घने जंगलों से घिरा हुआ है और गांव के बीच से बहती कांगेर नदी इसे मनमोहक बना देती है।
4/6
धुड़मारास गांव घने जंगलों से घिरा हुआ है। गांव के बीच से बहती कांगेर नदी इसे मनमोहक बना देती है। 
5/6
स्थानीय लोग अपने घरों को पर्यटकों के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं, ठहरने की सुविधा उपलब्ध करवाने से उन्हें रोजगार मिल रहा है। 
6/6
गांव के युवा पर्यटकों को आसपास के क्षेत्रों की सैर कराते हैं। स्थानीय खानपान के अंतर्गत पर्यटकों को बस्तर के पारम्परिक व्यंजन परोसे जाते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Bastar / CG Tourism: छत्तीसगढ़ के गांव के विदेशी भी है दीवाने, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.