16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झीरम कांड की दूसरी बरसी पर कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित दो की हत्या

झीरम कांड की दूसरी बरसी के एक दिन पूर्व रविवार रात माओवादियों ने फरसपाल इलाके में कांग्रेसी कार्यकर्ता समेत दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Gupta

May 25, 2015

bastar bomb blast

bastar bomb blast

जगदलपुर/बस्तर. झीरम कांड
की दूसरी बरसी के एक दिन पूर्व रविवार रात करीब 10 बजे माओवादियों ने फरसपाल इलाके में कांग्रेसी कार्यकर्ता समेत दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मौके पर माओवादियों ने पर्चे भी फेंके हैं जिसमें
सलवा जुडूम
पार्ट-2 का विरोध जताया है। साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ता सुक्कू को पुलिस का मुखबिर तथा ग्रामीण रंजीत भास्कर पर टाटा को जमीन बेचने का आरोप लगाया है।


बताया जा रहा है कि रविवार की रात लगभग दर्जन भर
माओवादी
केशापुर निवासी सुक्कू ओयामी के घर पहुंचे। घर के आंगन में पेड़ के नीचे सो रहे सुक्कू को कुछ दूर ले जाकर पुलिस का मुखबिर बताते धारदार हथियार से गला रेत दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, माओवादियों ने दूसरी वारदात इलाके के गोंदपाल में अंजाम दिया। यहां माओवादियों ने रंजीत भास्कर पर टाटा को जमीन बेचने का आरोप लगाते हत्या कर दी।


ये भी पढ़ें

image