केशापुर निवासी सुक्कू ओयामी के घर पहुंचे। घर के आंगन में पेड़ के नीचे सो रहे सुक्कू को कुछ दूर ले जाकर पुलिस का मुखबिर बताते धारदार हथियार से गला रेत दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, माओवादियों ने दूसरी वारदात इलाके के गोंदपाल में अंजाम दिया। यहां माओवादियों ने रंजीत भास्कर पर टाटा को जमीन बेचने का आरोप लगाते हत्या कर दी।