बस्तर

Bastar News: 21 साल बाद गुम पिता से मिला बेटा, अब जल्द कोसा लौटेगा अपने गांव

Bastar News: तकरीबन 21 साल पहले हैदराबाद में गुम हुए कोसा नाग का पता चलने के बाद आखिरकार बेटा अपने गुम हुए पिता कोसा नाग से राजस्थान के गंगानगर में मिला।

बस्तरNov 24, 2024 / 02:01 pm

Laxmi Vishwakarma

Bastar News: 21 साल पहले हैदराबाद में गुम हुए कोसा नाग का पता चलने के बाद आखिरकार शनिवार को बेटा चमलू अपने गुम हुए पिता कोसा नाग से राजस्थान के गंगानगर में मिला। पिता पुत्र की इस मुलाकात के दौरान दोनों की आंखों में आंसू थे वहीं इस मार्मिक दृश्य के गवाह रहे लोग भी काफी भावुक हो गए।

Bastar News: संस्था के द्वारा गुम पिता से मिला बेटा

बता दें कि बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के धूरागांव निवासी 56 वर्षीय कोसा नाग 2 दशक पहले अपना परिवार पालने के लिए हैदराबाद मजदूरी करने चला गया था, लेकिन कोसा इस दौरान गुम हो गया। परिजन लंबे समय तक कोसा की तलाश करते रहे लेकिन कोसा का कोई पता नहीं चला।
दो दशक बीत जाने के बाद कोसा को मरा हुआ समझ कर परिजन इसी वर्ष अंतिम संस्कार करने वाले थे लेकिन इसी बीच राजस्थान के गंगानगर स्थित अपना घर नामक एक सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों को कोसा नाग मिला संस्था के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से शिवा मेडिकल स्टोर में फोन कर कोसा के गंगानगर में होने की जानकारी दी गई। कोसा के गुमशुदगी को लेकर लोहंडीगुड़ा थाने में किसी भी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं थी।
यह भी पढ़ें

CG News: सरकारी अस्पताल में पूर्व सरकार की योजनाओं का किया जा रहा प्रचार, जानें किस योजना को मिल रहा लाभ

सोमवार तक सभी बस्तर पहुंच जाएंगे

Bastar News: कोसा नाग के बेटे चमलू नाग ने बताया कि पिता के जीवित होने की जानकारी उन्होंने जब पहली बार लगी तब उन्हें इस सूचना पर विश्वास नहीं हुआ फिर अपना घर संस्था के सदस्यों ने उन्हें वीडियो कॉल के जरिए पिता से बात कराई जिसके बाद परिवार के सदस्यों उन्हें पहचाना।
जनपद सदस्य डॉ बसंत कश्यप, समाजसेवी कमलेश जेठवा, गांव के ही बिसनाथ कश्यप के साथ चमलू नाग शुक्रवार को राजस्थान के गंगानगर अपने पिता को लेने रवाना हुआ शनिवार को पिता पुत्र की मुलाकात हुई अब पिता अपने बेटे के साथ खुशी खुशी अपने घर के लिए लौट रहे है सोमवार तक सभी बस्तर पहुंच जाएंगे।

Hindi News / Bastar / Bastar News: 21 साल बाद गुम पिता से मिला बेटा, अब जल्द कोसा लौटेगा अपने गांव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.