scriptबारूद की तलाश में माओवादी पहुंचे क्रशर प्लांट, पोकलेन को फूंका | Bastar : Maoist violence in Crusher plant | Patrika News
बस्तर

बारूद की तलाश में माओवादी पहुंचे क्रशर प्लांट, पोकलेन को फूंका

कोड़ेनार के छोटे कड़मा स्थित क्रशर प्लांट में बारूद लूटने के मकसद से पहुंचे माओवादियों ने आगजनी की। इसमें माओवादियों ने एक पोकलेन को आग के हवाले कर दिया।

बस्तरJun 26, 2015 / 09:44 pm

चंदू निर्मलकर

Bastar Maoist violence

Bastar Maoist violence

जगदलपुर/बस्तर. कोड़ेनार के छोटे कड़मा स्थित क्रेशर प्लांट में गुरुवार की रात माओवादियों ने आगजनी की। इसमें माओवादियों ने एक पोकलेन को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि माओवादी यहां बारूद लूटने के मकसद से पहुंचे थे, लेकिन नहीं मिलने से आगजनी की।

बारूद की तलाश में पहुंचे थे माओवादी
जानकारी के अनुसार यह संख्या 20 से 25 की संख्या में पहुंचे थे। इनमें हथियार व पारंपरिक तीर-धनुषधारी भी शामिल थे। इसमें कुछ स्कूली डे्रस तथा कुछ ग्रामीण वेशभूषा में थे। माओवादियों ने पहले तो क्रेशर प्लांट में बने कमरों का ताला तोड़कर बारूद तलाश की। बारूद नहीं मिलने पर पोकलेन में आग लगाकर भाग गए। कोड़ेनार पुलिस के मुताबिक पोकलेन किसी बाबूभाई की बताई जा रही है। पोकलेन चालक जगदीश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

स्कूल ड्रेस में पहुंचे
आगजनी करने पहुंचे माओवादियों में कुछ युवक स्कूल ड्रेस पहने थे। हालांकि इनके छात्र होने के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

Hindi News / Bastar / बारूद की तलाश में माओवादी पहुंचे क्रशर प्लांट, पोकलेन को फूंका

ट्रेंडिंग वीडियो