ओलों के साथ बारिश मनोहरपुर. कस्बे में सोमवार को दोपहर में चने के समान ओलों के साथ बारिश हुई। करीब 20 मिनट के लगभग हुई झमाझम से लोगों को नोतपा की गर्मी के सितम से राहत मिली। वही नालियों की समय से सफाई नही होने से कचरा फैलने से पंचायत प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। कई स्थानों पर कीचड़ एकत्र होने से परेशानी का सामना करना पड़ा।
तेज मूसलाधार बारिश, खेत लबालब चंदवाजी/गठवाड़ी. चंदवाजी कस्बे सहित क्षेत्र में तेज बारिश से पीलवा, अरनिया, भुरानपुरा जाटान में कहीं खेत जलमग्न हो गए। बारिश से कई रास्तों में पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन में भी परेशानी हुई। पीलवा क्षेत्र में कई खेतों की मेड़ टूट गई। यहां से गुजर रही ताला नदी में भी पानी आया। गठवाड़ी सहित भोजपुरा, जयचंदपुरा, बोबाड़ी, ताला, धौला, बहलोड़ में भी बारिश हुई।