बस्सी

Rajasthan News: वाहन चालकों को एक ओर नए टोल पर देना होगा टोल, तैयारियां पूरी

Bassi News: चौमूं से महलां वाया रेनवाल जोबनेर स्टेट सड़क मार्ग पर कालाडेरा से तीन किलोमीटर की दूरी पर बने टोल प्लाजा पर टोल कंपनी की ओर से टोल वसूली अब 15 जनवरी या इससे पहले करना प्रस्तावित है।
 

बस्सीJan 13, 2024 / 11:32 am

vinod sharma

राजस्थान में वाहन चालकों को एक ओर नए टोल पर देना होगा टोल, तैयारियां पूरी

चौमूं से महलां वाया रेनवाल जोबनेर स्टेट सड़क मार्ग पर कालाडेरा से तीन किलोमीटर की दूरी पर बने टोल प्लाजा पर टोल कंपनी की ओर से टोल वसूली अब 15 जनवरी या इससे पहले करना प्रस्तावित है। पहले टोल कंपनी की ओर से 11 जनवरी से वाहनों से टोल वसूलना तय था, लेकिन टोल वसूली कंपनी व राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड के मध्य की शर्ते तय समय पर पूरी नहीं होने के चलते देरी हो गई। जो कि जल्द पूरी हो जाएगी और कंपनी वाहनों से टोल वसूलना शुरू कर देगी। इस टोल से प्रतिदिन करीब 22 से 25 हजार छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं।

अंतिम चरण में बेरियर व लाइटें लगाने का कार्य

कालाडेरा टोल प्लाजा पर मौजूदा समय में कंट्रोल रूम सहित अन्य का फिनिशिंग कार्य जारी है। साथ ही इनमें विद्युत फिटिंग सहित अन्य कार्य अधूरे हैं। वहीं मौके पर टोल प्लाजा पर कम्प्यूटर रूम और इनमें बेरियर व रेड एवं ग्रीन लाइट लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। बेरियर सहित रेड व ग्रीन लाइटें लगाने वाले कार्मिकों ने बताया कि उनकी ओर से करीब पूरा कार्य कर दिया है। साथ ही टोल पर अभी तक ना तो टोल की दरें लगाई गई है और ना ही टोल पर किसी प्रकार का कोई बोर्ड लगाए हैं। बोर्ड लगने सहित अन्य तैयारियां पूरी होने के बाद ही कंपनी टोल वसूलना शुरू करेगी।

यह भी पढ़े: वाहन का टोल बचाने के लिए फर्जी कार्ड दिखाकर रौब झाड़ा तो होगी पुलिस कार्रवाई, 100 फर्जी कार्ड बरामद

प्रभावित होंगे आसपास के 50 गांव

चौमूं-महलां स्टेट राजमार्ग पर बने टोल प्लाजा शुरू होने के बाद आसपास के करीब 50 से अधिक छोटे-बड़े गांवों के दो से ढाई लाख लोग प्रभावित होंगे। क्योंकि इन गांवों के लोगों का इस मार्ग पर आना जाना रहता है। टोल वसूली शुरू होने से इन गांवों के लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ेगा और जेब भी ढीली होगी।
यह होगी टोल की दरें

वाहन…रेट (एक तरफ)…वापसी
—कार, जीप, वैन और हल्के वाहन 55-80
—ट्रैक्टर ट्रॉली गैर कृषि वाहन 55-80
—हल्के कार्मिशियल वाहन, पिकअप, मिनी बस 85-125
—बस व ट्रक 170-255
—भारी वाहन 285-425
—ओवरसाइज 340-510

इनका कहना है

चौमूं-महलां स्टेट सड़क मार्ग स्थित कालाडेरा टोल प्लाजा पर 15 जनवरी या इससे पूर्व टोल वसूलना शुरू कर दिया जाएगा। पहले टोल वसूली 11 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन टोल वसूलने वाली कंपनी की ओर से शर्ते पूरी करने में देरी कर दी। टोल वसूलने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है।

Hindi News / Bassi / Rajasthan News: वाहन चालकों को एक ओर नए टोल पर देना होगा टोल, तैयारियां पूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.