सूत्रों की मानें तो लील की ढ़ाणी के समीप गुर्जरों की ढ़ाणी सहित विद्यालय के समीप सुल्तानिया रोड पर कई नये मकान बन चुके हैं। इसके बावजूद विद्यालय के नामांकन नहीं बढ़ पा रहा। इस विद्यालय का एक छात्र वर्तमान में पांचवीं बोर्ड की परीक्षा देकर स्कूल के नामांकन की लाज बचाता नजर आ रहा है। विद्यालय के प्रभारी टीकम चन्द सैनी ने बताया कि नवीन सत्र में नामांकन बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।