25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

क्रेन पलटी, बिजली की लाइन में आ रहा था करंट, बड़ा हादसा टला

राहौरी @ पत्रिका. जमवारामगढ् उपखण्ड के पापड़ नायला रोड़ पर नोनपुरा गणेश कॉलोनी के पास घुमाव में रविवार रात को एक क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई। क्रेन ने पलटी मारते हुए सड़क किनारे पर लगे 11 हजार विद्युत लाइन लोहे के टावर खंभे से जा टकराई। जिससे 11हजार लोहे का टावर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत […]

Google source verification

राहौरी @ पत्रिका. जमवारामगढ् उपखण्ड के पापड़ नायला रोड़ पर नोनपुरा गणेश कॉलोनी के पास घुमाव में रविवार रात को एक क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई।

क्रेन ने पलटी मारते हुए सड़क किनारे पर लगे 11 हजार विद्युत लाइन लोहे के टावर खंभे से जा टकराई। जिससे 11हजार लोहे का टावर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि चालक और साथ में सवार दूसरा युवक सकुशल बच गए। हादसे के दौरान 11 हजार विद्युत लाइन चालू थी।

ऐसे में तार नहीं टूटने से बड़ा हादसा टल गया। सुबह 6 बजे सूचना पर विद्युत लाइन को बंद किया गया। उसके एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन को निकाला गया। इस दौरान सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लग गई।