– 150 फीट चौड़ी नहर पर कर लिया लोगों ने जगह – जगह अतिक्रमण
बस्सी @ पत्रिका. जयपुर जिले के जमवारामगढ़ बांध से निकल कर दौसा जिला मुख्यालय के गेटोलाव बांध जाने वाली डेढ़ सौ फीट चौड़ी मुख्य नहर एवं माइनर नहरों को लोगों ने जगह – जगह अतिक्रमण कर नाला बना दिया है।
हालांकि जल संसाधन विभाग ने 2005 को इस नहर को डी- कमाण्डघोषित कर दिया, फिर भी समय का कोई पता नहीं है, यदि कभी भारी बरसात हो जाए और रामगढ़ बांध ओवर फ्लो हो जाए तो पानी तो नहर से ही बहेगा।
जानकारी के अनुसार जमवारामगढ़ बांध में जब पानी की आवक खूब होती थी और पानी ओवर फ्लो होकर बहता नहर में होकर बहता था तो बांध से दौसा तक का करीब 60 किलोमीटर का हिस्सा पंजाब- हरियाणा की तरह आबाद था, लेकिन अब इस नहर पर दौसा जिला मुख्यालय पर तो कॉलोनियां बस गई।
वहीं ग्रामीण इलाके में तो लोगों ने इसको खेतों में ही मिला लिया। कई जगह तो इसको लोगों ने पाट दिया। यह नहर रामगढ़ बांध से जमवारामगढ़ होती हुई दौसा के लिए आ रही है।