-15 किमी तक युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली
•Aug 25, 2019 / 11:02 pm•
Teekam saini
राड़ावास. तिरंगा में लिपटा जवान राजेश कुमार दादरवाल का पार्थिक शरीर जैसी ही गुलाबबाड़ी गांव में पहुंचा, हर एक की आंखें नम हो गई। युवाओं की आंखों में देशभक्ति का जज्बा नजर आ रहा था। पार्थिक देह के साथ सैकड़ों युवाओं ने अमरसर थाने से करीब 15 किमी गांव गुलाबबाड़ी तक तिरंगा लहराते हुए बाइक रैली निकाली। युवाओं की जुबां पर वंदे मातरम्, भारत माता की जय, राजेश दादरवाल अमर रहे आदि नारे लगाए। करीब 2 बजे गांव में अंत्येष्टी स्थल पर सैन्य सम्मान से जवान को अंतिम विदाई दी गई।
Hindi News / Photo Gallery / Bassi / सैन्य सम्मान के साथ गुलाबबाड़ी के लाल को दी विदाई…देखे तस्वीरें