शीतलामाता का लक्खी मेला
बस्सी•Mar 09, 2018 / 06:28 pm•
vinod sharma
चाकसू (जयपुर)। चाकसू में प्रसिद्ध शीतलामाता का लक्खी मेला शुक्रवार को शीलकी डूंगरी स्थित शीतलामाता मन्दिर में भरा।
मेले में आसपास सहित दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में धोक लगाकर ठण्डे पकवानों का भोग लगाया।
मेले को लेकर पुलिस, प्रशासन सहित मन्दिर प्रबंध समिति की ओर से मेले की पूरी तैयारी की गई। श्रद्धालुओं ने घरों में बनाए गए पकवानों का माता के भोग लगाया गया।
भक्तों ने माता के मूंगथाल, पुआ, पुड़ी, पकौड़ी, राबड़ी आदि व्यंजन का माता के भोग लगाया। वहीं मेले में लगाई गई अस्थाई दुकानों पर लोगों ने खरीदारी की।
चाकसू में फागी मोड़ पर शीतलामाता मंडल की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क छाछ-राबड़ी व चाय की व्यवस्था की गई।
वहीं मेले में झूले आकर्षण का केन्द्र रहे। बच्चे हो या बड़े झूलों का आनन्द लेते नजर आए। थानाप्रभारी विधार्थी ने बताया कि मेले में सुरक्षा के लिए जगह-जगह लगे कैमरों से निगरानी की गई। ऐसे में सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी तैनात रहे।
वहीं हर स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। मन्दिर प्रशासन की ओर से मन्दिर परिसर में रंगरोगन कर आकर्षक विधुत सजावट की गई।
नगर पालिका की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग, विश्राम सहित छाया-पानी की व्यवस्था की गई है। डीसीपी साउथ विकास पाठक, अधिशासी अधिकारी मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा, तहसीलदार हरिसिंह, थानाधिकारी राजेश विद्यार्थी ने मेला स्थल का मौका मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मेले में अलगोजों के धुन दिनभर गूंजती रही। ऐसे में क्षेत्र सहित दूरदराज से श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में पहुंचकर धोक लगाई। फोटो: मनोज गर्ग,चाकसू
Hindi News / Photo Gallery / Bassi / चाकसू के शीलकी डूंगरी पर ऐसा क्या हुआ कि दिनभर लगी रही भीड़…देखे हर पल की तस्वीरे