युवती को कार से कुचलने के मामले में मुख्य आरोपी मंगेश की प्रेमिका की तलाश जारी, आरोपी का नहीं है कोई क्रिमिनल रिकार्ड
बर्बाद हो चुका खेलगांव बन सकेगा और बंद हो चुका आरटीडीसी का झील ट्यूरिस्ट विलेज वापस चालू हो सकेगा। रामगढ़ बांध स्थापना दिवस पर शनिवार को रामगढ़ बांध बचाओ संघर्ष समिति व ईआरसीपी संयुक्त मोर्चा की ओर से केक काटकर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही बांध में पानी लाने की योजना को मंजूरी मिलने की संभावना के चलते दीप जलाकर खुशिया मनाई जाएगी।
रामगढ़ बांध में पानी लाने की योजना को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने ईआरसीपी योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। वर्ष 2017 में आंदोलन करके नलकूपों पानी जयपुर जाने से रूकवाया है। बांध में पानी आए ये मेरा सपना है।—महेंद्रपाल मीना, विधायक जमवारामगढ़
लॉरेंस गैंग के गुर्गे अलवर जेल से चला रहे थे अपराध का ‘नेटवर्क’, जेल में लगातार मिल रहे मोबाइल
रामगढ़ बांध को सरसब्ज करवाने के लिए रिलाइव जमवारामगढ़ मिशन एवं जमवारामगढ़ समग्र विकास परिषद ने हर वर्ष बांध की पाल रंगारंग रोशनी एवं सजावट करवाती है। रिलाइव जमवारामगढ़ मिशन की ओर से बांध को वापस सरसब्ज करने के लिए डाक्यूमेंट्री बनाने के साथ प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है और जलयात्रा निकाल चुके है।
ईआरसीपी योजना को मंजूरी मिलने के साथ पहले चरण में पानी लाया जाना चाहिए। ईआरसीपी की डीपीआर मे़ संशोधन करके जमवारामगढ़ के खरड बांध, दांतली बांध, नीमला बांध व रायावाला को शामिल किया जाना चाहिए।—किशनलाल मीना, जिलाध्यक्ष, ईआरसीपी संयुक्त मोर्चा जयपुर ग्रामीण