बस्सी

रामगढ़ बांध का स्थापना दिवस आज, 18 साल से पानी को तरस रहा

Ramgarh Dam Foundation Day: रामगढ बांध की नींव 30 दिसम्बर 1897 को जयपुर रियासत के तत्कालीन महाराजा माधोसिंह द्वितीय ने महाभारत कालीन बाणगंगा नदी पर रखी थी। रामगढ़ बांध 127वें वर्ष में प्रवेश करेगा। जयपुर का यह ऐतिहासिक बांध 2005 से यानी 18 वर्ष से सूखा है।

बस्सीDec 30, 2023 / 12:29 pm

Nupur Sharma

Ramgarh Dam Foundation Day: रामगढ बांध की नींव 30 दिसम्बर 1897 को जयपुर रियासत के तत्कालीन महाराजा माधोसिंह द्वितीय ने महाभारत कालीन बाणगंगा नदी पर रखी थी। रामगढ़ बांध 127वें वर्ष में प्रवेश करेगा। जयपुर का यह ऐतिहासिक बांध 2005 से यानी 18 वर्ष से सूखा है। चार दशक से सिंचाई बंद है तो 2017 के बाद से जयपुर पानी जाना बिल्कुल बंद है। रामगढ़ बांध में 2005 के बाद 12 वर्ष तक बांध के भराव क्षेत्र में बड़ी संख्या में नलकूप खोदकर जयपुर को पानी पिलाया है। विगत दिनों राजस्थान व मध्यप्रदेश के अधिकारियों के बीच हाई लेवल बैठक में ईआरसीपी की मंजूरी को लेकर सैद्धांतिक सहमति बनने से क्षेत्रवासियों को बांध में पानी लाने की योजना को पंख लगते नजर आ रहे है। ईआरसीपी योजना को मंजूरी मिलने से रामगढ़ बांध में पानी आने से जिले का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बन सकेगा।

यह भी पढ़ें

युवती को कार से कुचलने के मामले में मुख्य आरोपी मंगेश की प्रेमिका की तलाश जारी, आरोपी का नहीं है कोई क्रिमिनल रिकार्ड

बर्बाद हो चुका खेलगांव बन सकेगा और बंद हो चुका आरटीडीसी का झील ट्यूरिस्ट विलेज वापस चालू हो सकेगा। रामगढ़ बांध स्थापना दिवस पर शनिवार को रामगढ़ बांध बचाओ संघर्ष समिति व ईआरसीपी संयुक्त मोर्चा की ओर से केक काटकर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही बांध में पानी लाने की योजना को मंजूरी मिलने की संभावना के चलते दीप जलाकर खुशिया मनाई जाएगी।

रामगढ़ बांध में पानी लाने की योजना को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने ईआरसीपी योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। वर्ष 2017 में आंदोलन करके नलकूपों पानी जयपुर जाने से रूकवाया है। बांध में पानी आए ये मेरा सपना है।—महेंद्रपाल मीना, विधायक जमवारामगढ़

यह भी पढ़ें

लॉरेंस गैंग के गुर्गे अलवर जेल से चला रहे थे अपराध का ‘नेटवर्क’, जेल में लगातार मिल रहे मोबाइल

रामगढ़ बांध को सरसब्ज करवाने के लिए रिलाइव जमवारामगढ़ मिशन एवं जमवारामगढ़ समग्र विकास परिषद ने हर वर्ष बांध की पाल रंगारंग रोशनी एवं सजावट करवाती है। रिलाइव जमवारामगढ़ मिशन की ओर से बांध को वापस सरसब्ज करने के लिए डाक्यूमेंट्री बनाने के साथ प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है और जलयात्रा निकाल चुके है।

ईआरसीपी योजना को मंजूरी मिलने के साथ पहले चरण में पानी लाया जाना चाहिए। ईआरसीपी की डीपीआर मे़ संशोधन करके जमवारामगढ़ के खरड बांध, दांतली बांध, नीमला बांध व रायावाला को शामिल किया जाना चाहिए।—किशनलाल मीना, जिलाध्यक्ष, ईआरसीपी संयुक्त मोर्चा जयपुर ग्रामीण

Hindi News / Bassi / रामगढ़ बांध का स्थापना दिवस आज, 18 साल से पानी को तरस रहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.