बस्सी

Avani Lekhara: गोल्ड मेडल जीतने के बाद अवनि लेखरा ने पिता से बोली ये बात, गांव में मनाया गया जश्न

Avani Lekhara News: अवनि लेखरा के पिता प्रवीण लेखरा ने पत्रिका को बताया कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद बेटी से बात हुई है।

बस्सीAug 31, 2024 / 05:29 pm

Santosh Trivedi

जमवारामगढ़/बस्सी। पेरिस में पैरालंपिक खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को जमवारामगढ़ के दीपपुरा गांव की बेटी अवनि लेखरा ने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। शूटिंग की होनहार खिलाड़ी अवनी लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल तो दिलाया ही, इसके साथ ही 249.7 अंक हासिल कर पैरालंपिक में रिकॉर्ड व कीर्तिमान स्थापित किया है।
भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया। इससे पहले भी निशानेबाज अवनी लेखरा ने टोक्यों पैरालम्पिक खेलों में भी गोल्ड जीतकर प्रतिभा का लोहा मनवाया था। अवनी लेखरा का परिवार मूल रूप से जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की आंधी पंचायत समिति के चावंडिया ग्राम पंचायत के दीपपुरा गांव का मूल निवासी है। परिवार अब शूटिंग रेंज के पास जयपुर में रहता है।
अवनी लेखरा के पैरालंपिक खेल में गोल्ड मेडल जीतने की जैसे ही खबर आई समूचे जमवारामगढ़ क्षेत्रवासियों ने होनहार बेटी की सफलता पर खूब खुशिया मनाने के साथ बधाई व शुभकामनाएं दी। अवनी लेखरा के पिता प्रवीण लेखरा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं तथा जलदाय विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
पिता प्रवीण लेखरा ने पत्रिका को बताया कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद बेटी से बात हुई है। अवनी ने पिता को बताया कि मुकाबला काफी प्रतिस्पर्धा भरा था। कड़ी मेहनत रंग लाई और अंत में सफलता मिली। हम बहुत खुश हैं कि बेटी ने दूसरी बार देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है।
यह भी पढ़ें

पेरिस पैरालंपिक में शेखावाटी की मोना अग्रवाल का धमाल, ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास; जानिए इनके संघर्ष की कहानी

जमवारामगढ़ की बेटी के पैरालम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने पर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीना, पूर्व प्रधान एडवोकेट रामजीलाल मीना, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल मीना आदि ने शुभकामनाएं व बधाई दी है।

Hindi News / Bassi / Avani Lekhara: गोल्ड मेडल जीतने के बाद अवनि लेखरा ने पिता से बोली ये बात, गांव में मनाया गया जश्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.