scriptसरपंचों के चुनावों की तैयारियों में तेजी, एक बूथ पर 1100 से अधिक नहीं होंगे मतदाता, तय हुई प्रगणकों की नियुक्ति प्रक्रिया, जानें इस बार क्या होगा खास | Panchayati Raj Institutions 2025: Election Department Prepration Start In Bassi, Rajasthan Sarpanch Election Kab Honge? | Patrika News
बस्सी

सरपंचों के चुनावों की तैयारियों में तेजी, एक बूथ पर 1100 से अधिक नहीं होंगे मतदाता, तय हुई प्रगणकों की नियुक्ति प्रक्रिया, जानें इस बार क्या होगा खास

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएं। प्रत्येक बूथ में 1100 से अधिक मतदाता नहीं होंगे और सपूर्ण वार्ड एक ही बूथ पर रहेगा। अलग-अलग बूथों पर मतदाता नहीं बांटे जाएंगे।

बस्सीDec 02, 2024 / 03:28 pm

Akshita Deora

Rajasthan Sarpanch Election: अब गांवों की सरकार यानी पंचायत चुनावों को लेकर ग्रामीण अंचल में हलचल बढ़ने लगी है। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2025 के लिए निर्वाचन विभाग ने मतदान केन्द्रों की स्थापना और निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए प्रगणकों की नियुक्ति के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। पंचायत चुनावों की प्रक्रिया के मद्देनजर गांवों में इस बात की चर्चा है कि आगामी चुनाव पूर्व की तरह होंगे या फिर वन नेशन वन इलेक्शन के तहत एक साथ करवाए जाएंगे। इसका अभी तक निर्णय नहीं हुआ है।

संबंधित खबरें

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएं। प्रत्येक बूथ में 1100 से अधिक मतदाता नहीं होंगे और सपूर्ण वार्ड एक ही बूथ पर रहेगा। अलग-अलग बूथों पर मतदाता नहीं बांटे जाएंगे। मतदान बूथों की क्रम संख्या पंचायत समितिवार होगी और सभी मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश की सभी पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल अगले वर्ष 2025 में विभिन्न माह में समाप्त होने जा रहा है। कुछ संस्थाओं का कार्यकाल जनवरी में जबकि कुछ का मार्च, सितंबर और कुछ का अक्टूबर के मध्य समाप्त होगा। ऐसे में विभाग ने चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरपंच के चुनावों के लिए नए दावेदार हुए सक्रिय, निर्वाचन आयोग ने 7463 ग्राम पंचायत में शुरू की तैयारी

गत मतदान केन्द्रों को बना रहे आधार


निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोग जल्द ही जारी करेगा। इस पुनरीक्षण में एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि को ध्यान में रखा जाएगा। पंचायत की वार्डवार मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रगणकों की आवश्यकता होगी। प्रगणकों की संख्या के आकलन के लिए गत आम चुनाव में स्थापित मतदान केन्द्रों की संख्या को आधार बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव को लेकर सरपंच करेंगे जयपुर कूच, सरकार के सामने रखी ये मांग

इस तरह होगी प्रगणकों की नियुक्ति प्रक्रिया

प्रगणकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी स्पष्ट की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत के तीन या चार वार्डों के लिए 1100 मतदाता पर एक प्रगणक की नियुक्ति होगी। एक प्रगणक को एक से अधिक पंचायतों के वार्ड आवंटित नहीं किए जाएंगे। संभव हुआ तो बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की ही प्रगणकों के पद पर नियुक्ति की जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायत में पदस्थापित कार्मिक को उसी वार्ड का प्रगणक बनाना प्राथमिकता होगी। सभी प्रगणकों का किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं होना चाहिए और उनकी नियुक्ति प्रक्रिया 7 दिनों में पूरी करनी होगी, साथ ही 10 प्रतिशत अतिरिक्त कार्मिकों की सूची भी तैयार रखी जाएगी।

Hindi News / Bassi / सरपंचों के चुनावों की तैयारियों में तेजी, एक बूथ पर 1100 से अधिक नहीं होंगे मतदाता, तय हुई प्रगणकों की नियुक्ति प्रक्रिया, जानें इस बार क्या होगा खास

ट्रेंडिंग वीडियो