राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएं। प्रत्येक बूथ में 1100 से अधिक मतदाता नहीं होंगे और सपूर्ण वार्ड एक ही बूथ पर रहेगा। अलग-अलग बूथों पर मतदाता नहीं बांटे जाएंगे। मतदान बूथों की क्रम संख्या पंचायत समितिवार होगी और सभी मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश की सभी पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल अगले वर्ष 2025 में विभिन्न माह में समाप्त होने जा रहा है। कुछ संस्थाओं का कार्यकाल जनवरी में जबकि कुछ का मार्च, सितंबर और कुछ का अक्टूबर के मध्य समाप्त होगा। ऐसे में विभाग ने चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में सरपंच के चुनावों के लिए नए दावेदार हुए सक्रिय, निर्वाचन आयोग ने 7463 ग्राम पंचायत में शुरू की तैयारी
गत मतदान केन्द्रों को बना रहे आधार
निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोग जल्द ही जारी करेगा। इस पुनरीक्षण में एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि को ध्यान में रखा जाएगा। पंचायत की वार्डवार मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रगणकों की आवश्यकता होगी। प्रगणकों की संख्या के आकलन के लिए गत आम चुनाव में स्थापित मतदान केन्द्रों की संख्या को आधार बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें