बस्सी @ पत्रिका. इलाके के नई नाथ वन्य क्षेत्र में सड़क के किनारों पर एवं पहाड़ियों पर पलाश के पेड़ों पर लगे फूल राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित कर करें है।
यहां से गुजरने वाले लोग पेड़ों पर लगे खूबसूरत फूलों की फोटो फोन में कैद कर रहे हैं। इन दिनों जंगल का वातावरण खुशनुमा लग रहा है। पलाश के पेड़ों पर जो पत्ते होते हैं उनके पतल दोने भी बनाएं जाते हैं, और पलाश के फूलों का कलर भी बनाया जाता है।