लड़की के मोबाइल से की थी बुकिंग चंदवाजी पुलिस को हत्या का पता चला तो टोल नाकों की सीसीटीवी cctv फुटेज खंगाली गई। एक एसयूवी कार संदिग्ध नजर आई। उसके नंबरों के आधार पर कार मालिक दिल्ली निवासी अजीत सिंह से बातचीत हुई तो उसने बताया कि उसका भाई देवेन्द्र सिंह बुकिंग पर कार लेकर गया है। वह 7 दिसंबर से लापता है, जिसकी गुमशुदगी डाबड़ी थाने में दर्ज करवाई थी। बुकिंग करवाने वाले मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली तो वह एक युवती का नंबर निकला। उस युवती की 6 दिसंबर को धारूहेड़ा में चार गोली मारकर हत्या की थी। बताया जा रहा है कि युवती आरोपी की मंगेतर mangetar थी। मामले के संबंध में धारूहेड़ा पुलिस पूछताछ कर रही है।
आरोपी नीली शर्ट में ।