बस्सी

Murder Mystery : कैब चालक से पहले की थी मंगेतर की हत्या, ऐसे खुला राज

murdr mystery: jaipur & hariyana police ka aaropi सूरत में पकड़ा गया था आरोपीयुवती की हत्या में पूछताछ के बाद चंदवाजी पुलिस करेगी गिरफ्तारदो हत्याओं के आरोपी को हरियाणा पुलिस ले गई

बस्सीDec 11, 2019 / 07:51 pm

Surendra

Murder Mystery : कैब चालक से पहले की थी मंगेतर की हत्या, ऐसे खुला राज

जयपुर. धारूहेड़ा और चंदवाजी इलाके में दो दिन में दो हत्याएं करने वाले आरोपी को हरियाणा पुलिस गिरफ्तार कर ले गई। चंदवाजी पुलिस की सूचना पर दिल्ली निवासी आरोपी हेमंत लांबा को सूरत पुलिस ने पकड़ा था। जिसके बाद चंदवाजी और हरियाणा की पुलिस वहां पहुंची। हालांकि आरोपी ने पहले धारूहेड़ा में युवती की हत्या की थी, जिस कारण वहां की पुलिस उसे पहले ले गई। वहां पर अनुसंधान पूरा होने के बाद चंदवाजी पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी। गौरतलब है कि चंदवाजी में हत्या और लूटी गई कार को बेचने के लिए हेमंत सूरत के कार बाजार गया था। वहीं उसे पकड़ा गया।
लड़की के मोबाइल से की थी बुकिंग

चंदवाजी पुलिस को हत्या का पता चला तो टोल नाकों की सीसीटीवी cctv फुटेज खंगाली गई। एक एसयूवी कार संदिग्ध नजर आई। उसके नंबरों के आधार पर कार मालिक दिल्ली निवासी अजीत सिंह से बातचीत हुई तो उसने बताया कि उसका भाई देवेन्द्र सिंह बुकिंग पर कार लेकर गया है। वह 7 दिसंबर से लापता है, जिसकी गुमशुदगी डाबड़ी थाने में दर्ज करवाई थी। बुकिंग करवाने वाले मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली तो वह एक युवती का नंबर निकला। उस युवती की 6 दिसंबर को धारूहेड़ा में चार गोली मारकर हत्या की थी। बताया जा रहा है कि युवती आरोपी की मंगेतर mangetar थी। मामले के संबंध में धारूहेड़ा पुलिस पूछताछ कर रही है।
आरोपी नीली शर्ट में ।

Hindi News / Bassi / Murder Mystery : कैब चालक से पहले की थी मंगेतर की हत्या, ऐसे खुला राज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.