बस्सी

Bassi News: गांव में नीम के पेड़ से निकल रहा ‘चमत्कारी पानी’, बाल्टियों में भरने के लिए उमड़े ग्रामीण

राजस्थान के बस्सी इलाके के चावंडिया की माल की ढाणी में नीम के पेड़ से निकलने वाले पानी को बाल्टी में एकत्रित किया जा रहा है।

बस्सीNov 09, 2024 / 02:46 pm

Santosh Trivedi

Bassi News: बस्सी/बूज-मानोता। राजस्थान के बस्सी इलाके के चावंडिया गांव की माल की ढाणी में एक नीम के पेड़ से पिछले एक सप्ताह से पानी निकलना ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। ग्रामीण बोदूराम ने बताया कि चावंडिया की माल की ढाणी में पिछले एक सप्ताह से एक नीम के पेड़ से पानी (मद) निकल रहा है।

बाल्टियों में एकत्रित कर रहे ग्रामीण

ग्रामीण इस पेड़ से निकलने वाले इस पानी को बाल्टियों में एकत्रित कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह पानी कई औषधियों में काम आता है। पेड़ से निकलने वाले पानी को दूसरे गांव व ढाणियों से देखने के लिए आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

दिन का तापमान बना सरसों की बुवाई में बाधक, अंकुरण नहीं होने से किसान चिंतित

रात्रि के समय रोज आ रहा है पानी

जानकारों का कहना है कि पानी निकलने वाली घटना कई नीम के पेड़ों से होती है। यह पानी औषधीयुक्त है। चावंडिया सरपंच पपीता मीणा ने बताया कि माल की ढाणी में वार्ड पंच के नीम के पेड़ में रात्रि के समय रोज पानी आ रहा है। जिसके बारे में राजस्थान सरकार के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

10 साल में ही पूरी तरह बदल गया राजस्थान का यह

कस्बा, दिखने लगा बड़े शहरों की तरह, आसमान पर जमीन के भाव

Hindi News / Bassi / Bassi News: गांव में नीम के पेड़ से निकल रहा ‘चमत्कारी पानी’, बाल्टियों में भरने के लिए उमड़े ग्रामीण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.