इन गांवों की राह होगी आसान
सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से अब इस हाइवे से जुड़े गठवाड़ी, चिलपली, बहलोड़, रायसर, भावनी, दांतली, आंधी, डांगरवाड़ा सहित करीब तीन दर्जन गांवों की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। वहीं दिल्ली से दौसा होते हुए आगरा व भरतपुर जाने वाले वाहन चालकों को इस हाइवे से गुजरने पर कम दूरी तय करनी पड़ेगी। साथ ही यह हाइवे जयपुर अलवर स्टेट हाइवे से भी जुड़ा हुआ है। अभी जयपुर दिल्ली हाइवे पर ट्रम्प पेड़ का कार्य निर्माणाधीन है। नेकावाला गांव में निर्माणाधीन टोल गेट का कार्य भी प्रगति पर है।
सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से अब इस हाइवे से जुड़े गठवाड़ी, चिलपली, बहलोड़, रायसर, भावनी, दांतली, आंधी, डांगरवाड़ा सहित करीब तीन दर्जन गांवों की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। वहीं दिल्ली से दौसा होते हुए आगरा व भरतपुर जाने वाले वाहन चालकों को इस हाइवे से गुजरने पर कम दूरी तय करनी पड़ेगी। साथ ही यह हाइवे जयपुर अलवर स्टेट हाइवे से भी जुड़ा हुआ है। अभी जयपुर दिल्ली हाइवे पर ट्रम्प पेड़ का कार्य निर्माणाधीन है। नेकावाला गांव में निर्माणाधीन टोल गेट का कार्य भी प्रगति पर है।
4 जगह पुलिया का निर्माण
नवम्बर माह से वाहन चालकों को टोल देकर गुजरना पड़ेगा। चिलपली, रायसर, आंधी सहित चार जगहों पर पुलिया का निर्माण किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रतनपुरा, बहालोड़, अजबपुरा, आंधी, वापी में बस सेल्टर का निर्माण किया गया है।
नवम्बर माह से वाहन चालकों को टोल देकर गुजरना पड़ेगा। चिलपली, रायसर, आंधी सहित चार जगहों पर पुलिया का निर्माण किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रतनपुरा, बहालोड़, अजबपुरा, आंधी, वापी में बस सेल्टर का निर्माण किया गया है।
फैक्ट फाइल
दूरी – 62 किलोमीटर
लागत- 198.28 करोड़
पुलिया – 5
बस सेल्टर – 8
आबादी में फोरलेन – 10 इनका कहना है
वाहन चालकों के लिए मनोहरपुर से गठवाड़ी का सफर बड़ा मुश्किल था। अब हाइवे से वाहन चालकों को काफी हद तक राहत मिली है।
दीपक शर्मा, बोबाडी निवासी
दूरी – 62 किलोमीटर
लागत- 198.28 करोड़
पुलिया – 5
बस सेल्टर – 8
आबादी में फोरलेन – 10 इनका कहना है
वाहन चालकों के लिए मनोहरपुर से गठवाड़ी का सफर बड़ा मुश्किल था। अब हाइवे से वाहन चालकों को काफी हद तक राहत मिली है।
दीपक शर्मा, बोबाडी निवासी