scriptएनएच 148 : मनोहरपुर-दौसा हाइवे से कई गांवों की राह आसान,नवम्बर से चुकाना पड़ेगा टोल-टैक्स | Manoharpur-Dausa Highway provides easy access to many villages | Patrika News
बस्सी

एनएच 148 : मनोहरपुर-दौसा हाइवे से कई गांवों की राह आसान,नवम्बर से चुकाना पड़ेगा टोल-टैक्स

एनएच 148 : नवम्बर से चुकाना पड़ेगा टोल-टैक्स

बस्सीJun 05, 2018 / 11:30 pm

vinod sharma

Manoharpur-Dausa Highway provides easy access to many villages

एनएच 148 : मनोहरपुर-दौसा हाइवे से कई गांवों की राह आसान,नवम्बर से चुकाना पड़ेगा टोल-टैक्स

गठवाड़ी (जयपुर)। कस्बे से गुजर रहे मनोहरपुर दौसा हाइवे का निर्माण करीब पूरा हो गया है। इस सड़क का 198.28 करोड़ का टेंडर होने के बाद सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इससे पहले जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह ने 8.53 करोड़ के नवीनीकरण कार्य करवाए थे। जमवारामगढ़ विधायक व ग्रामीणों की मांग पर हाइवे का नाम एनएच 11ए से बदलकर एनएच 148 किया गया। मनोहरपुर से दौसा तक नवीनीकरण व चौड़ाईकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। आंधी कस्बे के पास रीको क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर ट्रक खड़ा करने के लिए एक अतिरिक्त लेन व शौचालय के अलावा चालक व परिचालकों के आराम करने के लिए रेस्ट रूम बनाया गया है। वहीं नेकावाला के समीप निर्माणाधीन टोल गेट पर शौचालयों का निर्माण होगा। मनोहरपुर से लेकर दौसा तक आबादी वाली जगहों पर चार लेन सड़क का निर्माण किया गया है। वहीं सड़क के दोनों छोर पर लोहे की रेलिंग व लाइट लगाई गई है।
Manoharpur-Dausa Highway provides easy access to many villages
इन गांवों की राह होगी आसान
सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से अब इस हाइवे से जुड़े गठवाड़ी, चिलपली, बहलोड़, रायसर, भावनी, दांतली, आंधी, डांगरवाड़ा सहित करीब तीन दर्जन गांवों की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। वहीं दिल्ली से दौसा होते हुए आगरा व भरतपुर जाने वाले वाहन चालकों को इस हाइवे से गुजरने पर कम दूरी तय करनी पड़ेगी। साथ ही यह हाइवे जयपुर अलवर स्टेट हाइवे से भी जुड़ा हुआ है। अभी जयपुर दिल्ली हाइवे पर ट्रम्प पेड़ का कार्य निर्माणाधीन है। नेकावाला गांव में निर्माणाधीन टोल गेट का कार्य भी प्रगति पर है।
4 जगह पुलिया का निर्माण
नवम्बर माह से वाहन चालकों को टोल देकर गुजरना पड़ेगा। चिलपली, रायसर, आंधी सहित चार जगहों पर पुलिया का निर्माण किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रतनपुरा, बहालोड़, अजबपुरा, आंधी, वापी में बस सेल्टर का निर्माण किया गया है।
फैक्ट फाइल
दूरी – 62 किलोमीटर
लागत- 198.28 करोड़
पुलिया – 5
बस सेल्टर – 8
आबादी में फोरलेन – 10

इनका कहना है
वाहन चालकों के लिए मनोहरपुर से गठवाड़ी का सफर बड़ा मुश्किल था। अब हाइवे से वाहन चालकों को काफी हद तक राहत मिली है।
दीपक शर्मा, बोबाडी निवासी

Hindi News / Bassi / एनएच 148 : मनोहरपुर-दौसा हाइवे से कई गांवों की राह आसान,नवम्बर से चुकाना पड़ेगा टोल-टैक्स

ट्रेंडिंग वीडियो