बस्सी

लॉकडाउन: जिले की सीमाएं सील, कोरोना की नो एंट्री

आरएसी व पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता पहुंचा

बस्सीMar 24, 2020 / 10:14 pm

Surendra

लॉकडाउन: जिले की सीमाएं सील, कोरोना की नो एंट्री

कोटपूतली. कोराना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर घोषित लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को पुलिस की सख्ती के चलते क्षेत्र में कफ्यू जैसा नजारा रहा। कस्बे में आवश्यक सेवाओं सहित अन्य सभी दुकाने बंद रही। बाजार सुनसान रहे और राजमार्ग सहित अन्य मार्गों की सड़कें वीरान नजर आई। वाहन नहीं चलने से पेट्रोल पंप सुने नजर आए। राजमार्ग पर इक्का दुक्का ट्रक नजर आए लेकिन पब्लिक ट्रासंपोर्ट सवारी वाहनों व व निजी वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहा।
सीमाओं पर पुलिस बल तैनात

संक्रमण की आशंका के मद्देनजर दूसरे प्रदेशों व जिलों से आने वाले लोगों को रोकने के लिए सीमाओं पर पुलिस चैक पोस्ट स्थापित की गई। लॉकडाउन के दोरान जरूरी व्यवस्थाए बनाए रखने के लिए आरएसी एक कम्पनी सोमवार को यहां पहुंची है। उप अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि इनमें से 22 आरएसी के पुलिस के 19 जवान यहां कोटपूतली थाने में और आरएसी के 10 जवान सरूण्ड और इतने ही पनियाला थाने में उपलब्ध कराए गए हैं। इनको सीमाओ के अलावा कस्बे के अलग अलग स्थानों पर तैनात किया गया है। अलवर सीमा पर चतुर्भुज, सीकर सीमा पर चोटिया मोड़, देवता, राजनोता व सोता नाला आदि स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कर्मी इन स्थानों पर वाहनों को रोक कर इनकी जांच कर रहे हैं और बिना कारण कस्बे में आने वाले लोगों को लौटा रहे हैं।

Hindi News / Bassi / लॉकडाउन: जिले की सीमाएं सील, कोरोना की नो एंट्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.