सीमाओं पर पुलिस बल तैनात संक्रमण की आशंका के मद्देनजर दूसरे प्रदेशों व जिलों से आने वाले लोगों को रोकने के लिए सीमाओं पर पुलिस चैक पोस्ट स्थापित की गई। लॉकडाउन के दोरान जरूरी व्यवस्थाए बनाए रखने के लिए आरएसी एक कम्पनी सोमवार को यहां पहुंची है। उप अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि इनमें से 22 आरएसी के पुलिस के 19 जवान यहां कोटपूतली थाने में और आरएसी के 10 जवान सरूण्ड और इतने ही पनियाला थाने में उपलब्ध कराए गए हैं। इनको सीमाओ के अलावा कस्बे के अलग अलग स्थानों पर तैनात किया गया है। अलवर सीमा पर चतुर्भुज, सीकर सीमा पर चोटिया मोड़, देवता, राजनोता व सोता नाला आदि स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कर्मी इन स्थानों पर वाहनों को रोक कर इनकी जांच कर रहे हैं और बिना कारण कस्बे में आने वाले लोगों को लौटा रहे हैं।