23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

कोटपूतली में देखने को मिला प्रशासनिक ड्रामा, 2 घंटे जिला कलक्ट्रेट में बंद रहा जिला प्रशासन

कोटपूतली में मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक ड्रामा देखने को मिला। कोटपूतली में मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर जिला प्रशासन को दो घंटे तक कार्यालय में ही बंद कर दिया।

Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Apr 15, 2025

कोटपूतली में मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक ड्रामा देखने को मिला। कोटपूतली में मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर जिला प्रशासन को दो घंटे तक कार्यालय में ही बंद कर दिया। इस दौरान जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी कार्यालय परिसर से बाहर नहीं निकल सके। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन देने आए थे, लेकिन जब उन्हें ज्ञापन नहीं सौंपने दिया तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए मुख्य द्वार को बंद कर दिया और नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी कार्यालय में ही फंसे रहे। स्थिति को गंभीर होता देख प्रशासन ने तत्काल वार्ता का प्रस्ताव दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और एसपी द्वारा भविष्य में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति नहीं होने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों की मांगों पर सकारात्मक विचार का भरोसा दिलाया है। फिलहाल स्थिति सामान्य है और पुलिस बल तैनात कर एहतियात बरती जा रही है।