– शीतला माता के मेले में पांच लाख श्रद्धालू आने का अनुमान
बस्सी @ पत्रिका. जयपुर जिले के चाकसू उपखण्ड के शीतला माता के मेले में शुक्रवार को लाखों की तादात में श्रद्धालुओं ने मन्नत मांगी।
हर वर्ष की भांति इस मेले में जयपुर जिला ही नहीं दौसा जिले समेत प्रदेश के लाखों की तादात में श्रद्धालू आए। मेले में करीब पांच लाख श्रद्धालु आने का अनुमान है। वहीं शीतला अष्टमी पर हर घर में पकवान बना कर ठण्डे पकवानों का शुक्रवार सुबह भोग लगाया गया।
इधर मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारी पुलिस जात्पा तैनात किया गया। मेले में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। यही नहीं कानोता के शीतला माता मंदिर पर भी मेले का आयोजन किया गया। वहीं ग्रामीण इलाकों के शीतला माता मंदिरों में भी सुबह पूजा की गई।