scriptजयपुर ग्रामीण : शाहपुरा में वार्ड़ संख्या 12 के पार्षद के उपचुनाव के लिए मतदान आज | Jaipur Rural : Polling for the byelection of Varad Number 12 Councilo | Patrika News
बस्सी

जयपुर ग्रामीण : शाहपुरा में वार्ड़ संख्या 12 के पार्षद के उपचुनाव के लिए मतदान आज

 
-1042 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

बस्सीJun 09, 2019 / 07:52 pm

Satya

sp

जयपुर ग्रामीण : शाहपुरा में वार्ड़ संख्या 12 के पार्षद के उपचुनाव के लिए मतदान आज


-सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

शाहपुरा।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगरपालिका शाहपुरा के वार्ड़ संख्या 12 में पार्षद के रिक्त पद पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। उपचुनाव में वार्ड के 1042 मतदाता अपने मताधिकार को प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रशासन ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यहां सुबह से मतदान शुरू होगा। मतदान को लेकर वार्ड के बाशिन्दों में उत्साह है।
पार्षद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में


यहां हो रहे नगरपालिका पार्षद के उपचुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। भाजपा से मुकेश शर्मा और कांग्रेस से तीजा देवी मैदान में है।
महिला पार्षद के शिक्षक बनने से खाली हुआ पद

एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि पालिका के वाडऱ् संख्या 12 में पार्षद लता सैनी का राजकीय सेवा में चयन हो जाने से वार्ड पार्षद का पद रिक्त चल रहा था। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 27 मई को उपचुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन प्रक्रिया के बाद कांग्रेस से तीजा देवी व भाजपा से मुकेश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया।
12 जून को होगा हार-जीत का फैसला

मतदान के बाद 12 जून को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। उप चुनाव के तहत रविवार दोपहर तीन बजे मतदान दलों को मतदान के लिए बूथों पर रवाना किया गया। मतदान कस्बे के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय में होगा। मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली।

चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। दोनों प्रत्याशियों ने मतदाताओं से घर -घर संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे हैं।

उल्लेखनीय है कि शाहपुरा नरगपालिका में चुनाव के बाद उक्त वार्ड की पार्षद लता सैनी का शिक्षक पद पर चयन हो गया। जिससे उनको पद छोडऩा पड़ा। काफी समय से उक्त पद खाली है। जिस पर अब चुनाव होंगे।

Hindi News / Bassi / जयपुर ग्रामीण : शाहपुरा में वार्ड़ संख्या 12 के पार्षद के उपचुनाव के लिए मतदान आज

ट्रेंडिंग वीडियो