बस्सी

Jaipur Accident: कार-टैंकर में भीषण टक्कर, एयर बैग खुले और फट गए; पति-पत्नी व बेटी की मौके पर ही मौत

Rajasthan Accident: एक परिवार कार से कानोता के लिए रवाना हुआ था। उन्होंने कार रिंग रोड पर गलत दिशा से चढ़ा। कुछ दूरी पर ही कार की सामने से आ रहे टैंकर से भिड़ंत हो गई।

बस्सीSep 19, 2024 / 11:15 am

Santosh Trivedi

Rajasthan Jaipur Road Accident: शिवदासपुरा. टोंक रोड से रिंग रोड पर जाने के लिए क्लोवर लीफ अभी तक नहीं बनाई गई। ऐसे में अक्सर वाहन चालक रॉन्ग साइड से रिंग रोड पर जा रहे हैं। इसी तरह रास्ता तलाशता कार सवार परिवार बुधवार को गलत दिशा से रिंग रोड पर चढ़ गया। बीलवा निवासी परिवार की कार रिंग रोड पर सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई जिससे कार सवार पति-पत्नी व मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से टैंकर के नीचे फंसे शव बाहर निकाले। शिवदासपुरा थानाप्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि हादसे का शिकार परिवार बीलवा निवासी था।
बीलवा में बिजली उपकरणों की दुकान करने वाला किशन शर्मा (28) पुत्र शंकर लाल शर्मा पत्नी पिंकी (25) व डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी गुड्डू के साथ कार से कानोता के लिए रवाना हुआ था। वह रिंग रोड पर गलत दिशा से चढ़ा। कुछ दूरी पर ही कार की सामने से आ रहे टैंकर से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार टैंकर के नीचे फंस गई। परिवार के तीनों जनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले। बताया जा रहा हैं कि हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया।

परिजनों की रो रोकर हालत खराब

रिंग रोड पर हुई दुर्घटना में बीलवा निवासी परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। शंकर लाल शर्मा के दो पुत्र थे। उनमें से एक किशन शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ दुर्घटना में खत्म हो गया। किशन की तीन साल पहले शादी हुई थी। डेढ़ वर्षीय गुड्डू किशन की इकलौती संतान थी।
यह भी पढ़ें

नीरू ने जीती जिंदगी की जंग, बोरवेल में फंसी मासूम को 17 घंटे बाद सकुशल बाहर निकाला

एयरबैग भी फट गए

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयर बैग भी काम न आए। टक्कर के साथ ही एयर बैग खुले और फट गए। हादसा इतना भयंकर था कि पूरी कार कबाड़ में तब्दी हो गई और शव भी उसमें फंस गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bassi / Jaipur Accident: कार-टैंकर में भीषण टक्कर, एयर बैग खुले और फट गए; पति-पत्नी व बेटी की मौके पर ही मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.