यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेलवे स्टेशन पर आईपीआई सिस्टम लगने से यात्री ट्रेनों के आने से पहले ही सावचेत हो सकेंगे। मजदूर और अन्य लोगों को ट्रेनों के आने, कितने समय देरी से चलने, समय पर चल रही है या नहीं, ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी सहित अन्य जानकारी आधे घंटे पहले ही मिल सकेगी। स्टेशन पर एक एम्प्लीफायर प्रवेश द्वार पर, दूसरा प्लेटफार्म और तीसरा स्पीकर टिकट खिड़की के ऊपर लगाया है। जानकारों ने बताया कि प्लेटफार्म नम्बर दो और एफओबी पर भी अनाउंसमेंट के लिए एम्प्लीफायर लगेंगे। डिजिटल घड़ी लगाई –
यहां रेलवे स्टेशन पर डिजिटल घंडी भी लगाई है। इससे यात्री अब एक दूसरे से समय नहीं पूछकर इससे जानकारी ले सकेंगे। साथ ही अपनी घडिय़ों और मोबाइलों को रेलवे समय के अनुसार बदल सकेंगे।
रेलवे स्टेशन पर आईपीआई सिस्टम लगने से यात्री ट्रेनों के आने से पहले ही सावचेत हो सकेंगे। मजदूर और अन्य लोगों को ट्रेनों के आने, कितने समय देरी से चलने, समय पर चल रही है या नहीं, ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी सहित अन्य जानकारी आधे घंटे पहले ही मिल सकेगी। स्टेशन पर एक एम्प्लीफायर प्रवेश द्वार पर, दूसरा प्लेटफार्म और तीसरा स्पीकर टिकट खिड़की के ऊपर लगाया है। जानकारों ने बताया कि प्लेटफार्म नम्बर दो और एफओबी पर भी अनाउंसमेंट के लिए एम्प्लीफायर लगेंगे। डिजिटल घड़ी लगाई –
यहां रेलवे स्टेशन पर डिजिटल घंडी भी लगाई है। इससे यात्री अब एक दूसरे से समय नहीं पूछकर इससे जानकारी ले सकेंगे। साथ ही अपनी घडिय़ों और मोबाइलों को रेलवे समय के अनुसार बदल सकेंगे।
टीनशेड विस्तार की दरकार
यात्रियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर यात्रियों की संख्या के अनुसार टीनशैड़ कम पड़ता है। यहां टीनशेड की लम्बाई बढ़ाई जाए, तो यात्रियों को बारिश, आंधी, सर्दी और गर्मी से निजात मिल सकेगी। अभी यात्री भार को देखते हुए टीनशेड कम पड़ता है।
यात्रियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर यात्रियों की संख्या के अनुसार टीनशैड़ कम पड़ता है। यहां टीनशेड की लम्बाई बढ़ाई जाए, तो यात्रियों को बारिश, आंधी, सर्दी और गर्मी से निजात मिल सकेगी। अभी यात्री भार को देखते हुए टीनशेड कम पड़ता है।
पत्रिका को दिया साधुवाद
रेलवे ने बस्सी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार को लेकर राजस्थान पत्रिका के समाचारों को गंभीरता से लेकर रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया है। इनमें रेलवे ने एफओबी निर्माण, प्लेटफार्म ऊंचा करने, टीनशेड का बदलने, आईपीआईएस सिस्टम, लाइनों का विद्युतीकरण, प्लेटफार्म पर लाइटें लगाने सहित अन्य कार्य हुए हैं। इनमें से कई कार्य जारी हैं। स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने सुविधाओं में विस्तार को लेकर पत्रिका को साधुवाद दिया है।
रेलवे ने बस्सी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार को लेकर राजस्थान पत्रिका के समाचारों को गंभीरता से लेकर रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया है। इनमें रेलवे ने एफओबी निर्माण, प्लेटफार्म ऊंचा करने, टीनशेड का बदलने, आईपीआईएस सिस्टम, लाइनों का विद्युतीकरण, प्लेटफार्म पर लाइटें लगाने सहित अन्य कार्य हुए हैं। इनमें से कई कार्य जारी हैं। स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने सुविधाओं में विस्तार को लेकर पत्रिका को साधुवाद दिया है।