22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स महंगा : वाहन चालकों की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त भार

परिवहन लागत पर पड़ेगा असर: मनोहरपुर टोल प्लाजा पर नई टोल दरें 1 अप्रेल से होगी लागू

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Mar 30, 2025

Hike in toll rates on national highways

परिवहन लागत पर पड़ेगा असर: मनोहरपुर टोल प्लाजा पर नई टोल दरें 1 अप्रेल से होगी लागू

जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर अब सफर करना और महंगा हो गया। मनोहरपुर टोल प्लाजा पर टोल शुल्क में वृद्धि कर दी गई जो 1 अप्रेल से नई दरें लागू हो जाएगी। जानकारी अनुसार मनोहरपुर टोल प्लाजा पर 1 अप्रेल 2025 से नई दरें लागू होने के कारण विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए टोल शुल्क में वृद्धि की गई है, जिससे आमजन और वाहन चालकों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा। इस वृद्धि से आम यात्रियों के साथ-साथ व्यावसायिक परिवहन सेवा संचालकों को भी अतिरिक्त आर्थिक बोझ सहन करना पड़ेगा। व्यवसायिक वाहनों पर बढ़े टोल का असर परिवहन लागत पर पड़ेगा। जिससे वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में वृद्धि की संभावना है। स्थानीय लोगों और रोजाना इस मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को अब अधिक खर्च करना पड़ेगा, जिससे उनके मासिक बजट पर असर पड़ सकता है। कई परिवहन ऑपरेटरों और वाहन चालकों ने इस वृद्धि को अनुचित बताया है और सरकार से टोल शुल्क में संशोधन करने की मांग की है। उनका कहना है कि पहले से ही ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण यातायात लागत में वृद्धि हो रही है और अब टोल टैक्स बढ़ने से आर्थिक दबाव और बढ़ जाएगा।

नई टोल दरें इस प्रकार रहेगी…
वाहन का प्रकार : एक तरफ यात्रा : वापसी
-कार/जीप/वैन 90 रुपए : 135 रुपए
-हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) 145 रुपए : 220 रुपए
-बस/ट्रक 310 रुपए 465 रुपए
-तीन-धुरी (3 एक्सल) वाहन 335 रुपए : 505 रुपए
-मल्टी-एक्सल वाहन (4 से 6 एक्सल) 485 रुपए : 725 रुपए
-ओवरसाइज वाहन 590 रुपए : 885 रुपए

दौलतपुरा टोल: एक्सप्रेस हाईवे पर सफर होगा महंगा
जयपुर-अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर सफर करना अब महंगा होगा। इसकी वजह है कि दौलतपुरा टोल प्लाजा पर 31 मार्च की रात 12 बजे से नई दरें लागू हो जाएंगी। दौलतपुरा टोल प्लाजा मैनेजर अजय टांक ने बताया कि 31 मार्च आधी रात से दौलतपुरा टोल प्लाजा पर नई दरें लागू हो जाएगी, जिसमें पहले कार की एक साइड दर 75 रिटर्न 115 रुपए थी। अब 80 रुपए से 115 रुपए, एलसीवी की पहले 125 -185 रुपए, अब 125-190, बस/ट्रक 260-385 रुपए, अब 265-395, थ्री एक्सल वाहन 280-420 रुपए अब 290-435, 4 से 6 एक्सल 405-605 रुपए अब 415-620 रुपए और 7 एक्सल से अधिक वाहन के 490-740 रुपए अब 505-755 कर दी गई है।