एक सफेद रंग व बिना नंबर की अल्टो कार आई, जिसमें से तीन जने नीचे उतरे और सड़क किनारे चल रही 3 बकरियों को उठाकर गाड़ी में डाल लिया। उन्होंने शोर मचाया तो अन्य ग्वाले भी मौके पर आए। लेकिन तब तक चोर कार में बकरियों को डालकर फरार हो गए।
चोरी हुई बकरियों में से एक बकरी मुकेश कुमार तथा दो बकरी श्रीनारायण मीणा की थी। इससे पहले भी तीन चार बकरियां चोरी हो चुकी है। क्षेत्र में बढ़ती बकरी चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है। इसको लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।