scriptgoat thief-यहां ऐसे कर रहे चोर बकरियां चोरी | Here thieves are stealing goats like this | Patrika News
बस्सी

goat thief-यहां ऐसे कर रहे चोर बकरियां चोरी

ग्रामीण क्षेत्र बढ़ी बकरी चोरी की घटनाएं, ग्रामीणों ने की पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग, आए दिन हो रही बकरियों चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत

बस्सीJul 28, 2020 / 10:00 pm

Gourishankar Jodha

goat thief-यहां ऐसे कर रहे चोर बकरियां चोरी

goat thief-यहां ऐसे कर रहे चोर बकरियां चोरी

चंदवाजी। ग्रामीण क्षेत्रों में बकरियां चोरी की घटनाएं बढऩे से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। आए दिन क्षेत्र से बकरियों को चुराई जा रही है। इस कारण अब लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
ग्राम चिताणु सहित क्षेत्र में इन दिनों बकरी चोरी की घटनाएं अधिक हो रही है, जिससे ग्रामीण परेशान है। ग्राम चिताणु निवासी मुकेश मीणा व श्रीनारायण मीणा ने बताया कि सेवड़ माता मंदिर के पास मंगलवार को उनकी बकरियां चल रही थी।
अल्टो में आते है बकरी चोर
एक सफेद रंग व बिना नंबर की अल्टो कार आई, जिसमें से तीन जने नीचे उतरे और सड़क किनारे चल रही 3 बकरियों को उठाकर गाड़ी में डाल लिया। उन्होंने शोर मचाया तो अन्य ग्वाले भी मौके पर आए। लेकिन तब तक चोर कार में बकरियों को डालकर फरार हो गए।
पहले भी हो चुकी है बकरियां चोरी
चोरी हुई बकरियों में से एक बकरी मुकेश कुमार तथा दो बकरी श्रीनारायण मीणा की थी। इससे पहले भी तीन चार बकरियां चोरी हो चुकी है। क्षेत्र में बढ़ती बकरी चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है। इसको लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Hindi News / Bassi / goat thief-यहां ऐसे कर रहे चोर बकरियां चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो