बस्सी

प्रतिबंध के बावजूद 10 रुपए का गुटका मिल रहा 30 में, दुकान सील

लॉकडाउन के चलते अधिकांश दुकानें बंद, कुछ दुकानदार वसूल रहे मनमाने दाम

बस्सीApr 14, 2020 / 04:35 pm

vinod sharma

प्रतिबंध के बावजूद 10 रुपए का गुटका मिल रहा 30 में, दुकान सील

शाहपुरा (जयपुर)। कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के चलते लोग जूझ रहे हैं, वहीं कस्बा सहित क्षेत्र में कुछ परचून सामान के दुकानदारों ने कालाबाजारी शुरू कर दी है। इस महामारी के संकट काल में भी कुछ दुकानदार सभी तरह के सामानों की निर्धारित रेट से अधिक मनमाने दाम वसूल रहे हैं। यहां तक कि सरकारी प्रतिबंध के बावजूद गुटखा, जर्दा व अन्य तम्बाकू उत्पाद तक निर्धारित से कई गुना अधिक रेट में धडल्ले से बिक रहा है। हालात यह है कि 5 रुपए में मिलने वाला सामान 10 से 15 रुपए तक बेचा जा रहा है। कुछ यही हालात गुटखा, बीड़ी, सिगरेट व तम्बाकू के है। सामान्य दिनों में बाजार में 10 रुपए में बिकने वाली दर्जा का पाउच 30 रुपए में मिल रहा है। लॉकडाउन के चलते अधिकांश दुकानें बंद होने से कुछ दुकान वाले मनमाने दाम वसूलकर जनता को लूट रहे हैं।
परचून की आड़ में तम्बाकू की ब्रिकी…..
लॉकडाउन में कई किराने की दुकानों पर परचून सामान की आड़ में तम्बाकू गुटखा अधिक रेट पर बेचा जा रहा है। सोमवार को शिकायत पर शाहपुरा एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा व नगरपालिका ईओ ऋषिदेव ओला के नेतृत्व में टीम कस्बे की परचून की दुकानों पर बोगस ग्राहक बनकर पहुंची और जांच पड़ताल की। जहां पर एक दुकान पर गुटखा के पाउच मिले। अधिक रेट भी वसूलना पाया गया। किराने की आड़ में गुटखा बेचने व अधिक रेट वसूलने पर प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया।
बोगस ग्राहक बनकर जांच पड़ताल…..
एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद गुटके बीड़ी सिगरेट निर्धारित रेट से कहीं अधिक रेट में बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर सुबह टीम ने बोगस ग्राहक बनकर जांच पड़ताल की है। एक दुकान पर बोगस ग्राहक ने गुटखा लिया तो दुकानदार ने 3 गुना से अधिक रेट में दिया। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सीज कर दिया। टीम ने दुकान से 50 गुटके के पाउच व बीड़ी, सिगरेट के पैकेट भी जब्त किए है।

Hindi News / Bassi / प्रतिबंध के बावजूद 10 रुपए का गुटका मिल रहा 30 में, दुकान सील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.