84 स्कूलों की 868 बालिकाएं होंगी लाभान्वित
नोडल प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया ने बताया कि शाहपुरा ब्लॉक की 84 स्कूलों में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत 868 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल मिलेगी। ब्लाॅक की विद्यालयों को साइकिल वितरण करना शुरू कर दिया है। जिस पर कई स्कूलों ने वाहनों में भरकर साइकिल ले गए।
नोडल प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया ने बताया कि शाहपुरा ब्लॉक की 84 स्कूलों में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत 868 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल मिलेगी। ब्लाॅक की विद्यालयों को साइकिल वितरण करना शुरू कर दिया है। जिस पर कई स्कूलों ने वाहनों में भरकर साइकिल ले गए।
आधा सत्र बीतने के बाद मिली
शिक्षा विभाग के शिविरा कैलेण्डर के अनुसार आधा सत्र बीत चुका है। देर से ही सही लेकिन राज्य सरकार ने बालिकाओं की सुध लेते हुए साइकिल प्रदान कर दी। जिससे बालिकाओं में खुशी का माहौल है।
शिक्षा विभाग के शिविरा कैलेण्डर के अनुसार आधा सत्र बीत चुका है। देर से ही सही लेकिन राज्य सरकार ने बालिकाओं की सुध लेते हुए साइकिल प्रदान कर दी। जिससे बालिकाओं में खुशी का माहौल है।
इनका कहना है…
नोडल केंद्र श्रीकल्याणसिंह राउमावि में साइकिल तैयार हो गई है। ब्लाॅक के सभी संस्था प्रधानों को साइकिल ले जाने के दिशा निर्देश दे दिए हैं। कई विद्यालयों तो साइकिल प्राप्त भी कर ली है। जिनका शीघ्र ही स्कूलों में बालिकाओं को वितरण कर दिया जाएगा।
बाबूलाल कुमावत, सीबीईओ शाहपुरा
नोडल केंद्र श्रीकल्याणसिंह राउमावि में साइकिल तैयार हो गई है। ब्लाॅक के सभी संस्था प्रधानों को साइकिल ले जाने के दिशा निर्देश दे दिए हैं। कई विद्यालयों तो साइकिल प्राप्त भी कर ली है। जिनका शीघ्र ही स्कूलों में बालिकाओं को वितरण कर दिया जाएगा।
बाबूलाल कुमावत, सीबीईओ शाहपुरा