बस्सी

अब बेटियां भी साइकिल चलाकर समय पर पहुंचेगी स्कूल, 84 स्कूलों की 868 बालिकाओं को मिलेगी साइकिल

राज्य सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना संचालित कर रखी है, ताकि कोई बालिका घर से स्कूल दूर होने पर साधन के अभाव में आगे की पढ़ाई करने से वंचित नहीं रह सके।

बस्सीDec 01, 2024 / 05:04 pm

vinod sharma

शाहपुरा के श्रीकल्याणसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैयार साइकिलें।

सरकारी स्कूल में कक्षा नवीं में अध्ययनरत बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल मिलेगी। जिससे बालिकाएं अब साइकिल से समय पर स्कूल पहुंच सकेगी। शाहपुरा ब्लाॅक की 84 स्कूलों की 868 बालिकाओं को साइकिल मिलेगी। राज्य सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना संचालित कर रखी है, ताकि कोई बालिका घर से स्कूल दूर होने पर साधन के अभाव में आगे की पढ़ाई करने से वंचित नहीं रह सके। सरकारी स्कूलों में नवीं कक्षा में नियमित अध्ययनरत बालिकाओं को मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल योजना के तहत साइकिल प्रदान की जाती है। हालांकि आधा सत्र बीत जाने के बाद राज्य सरकार ने साइकिल प्रदान की है। श्रीकल्याणसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया ने बताया कि विद्यालय में करीब एक महीने पहले साइकिल के पार्ट्स आ गए थे। मिस्त्री लगातार साइकिल तैयार (असेम्बल) करने में जुटे रहे। साइकिल तैयार होने के बाद विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर विद्यालयों को वितरण करना प्रारंभ कर दिया है। साइकिल मिलने के बाद बालिकाएं घर से स्कूल के लिए पैदल नहीं आएंगी या फिर अन्य किसी वाहन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अपनी साइकिल से समय पर स्कूल पहुंच सकेगी। जिससे समय व धन की बचत भी हो सकेगी।

84 स्कूलों की 868 बालिकाएं होंगी लाभान्वित
नोडल प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया ने बताया कि शाहपुरा ब्लॉक की 84 स्कूलों में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत 868 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल मिलेगी। ब्लाॅक की विद्यालयों को साइकिल वितरण करना शुरू कर दिया है। जिस पर कई स्कूलों ने वाहनों में भरकर साइकिल ले गए।

आधा सत्र बीतने के बाद मिली
शिक्षा विभाग के शिविरा कैलेण्डर के अनुसार आधा सत्र बीत चुका है। देर से ही सही लेकिन राज्य सरकार ने बालिकाओं की सुध लेते हुए साइकिल प्रदान कर दी। जिससे बालिकाओं में खुशी का माहौल है।

इनका कहना है…
नोडल केंद्र श्रीकल्याणसिंह राउमावि में साइकिल तैयार हो गई है। ब्लाॅक के सभी संस्था प्रधानों को साइकिल ले जाने के दिशा निर्देश दे दिए हैं। कई विद्यालयों तो साइकिल प्राप्त भी कर ली है। जिनका शीघ्र ही स्कूलों में बालिकाओं को वितरण कर दिया जाएगा।
बाबूलाल कुमावत, सीबीईओ शाहपुरा

Hindi News / Bassi / अब बेटियां भी साइकिल चलाकर समय पर पहुंचेगी स्कूल, 84 स्कूलों की 868 बालिकाओं को मिलेगी साइकिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.