बस्सी

गोशाला संचालक ने मौत से पहले बनाया वीडियो…सोशल मीडिया पर वायरल, अब पुलिस कर रही जांच

गोविंदगढ़ थाना इलाके के बलेखण मोड़ स्थित गो लीला धाम गोशाला संचालक व गो रक्षक दल अध्यक्ष मुकेश शोकिल की बुधवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गई।

बस्सीJul 04, 2024 / 05:45 pm

vinod sharma

गोशाला संचालक ने मौत से पहले बनाया वीडियो…सोशल मीडिया पर वायरल, अब पुलिस कर रही जांच

जयपुर ग्रामीण के गोविंदगढ़ थाना इलाके के बलेखण मोड़ स्थित गो लीला धाम गोशाला संचालक व गो रक्षक दल अध्यक्ष मुकेश शोकिल की बुधवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मौत से पूर्व गोशाला संचालक मुकेश कुमार शोकील (36) पुत्र छीतरमल कुमावत निवासी पंचवटी गोविन्दगढ़ ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर करीब एक दर्जन लोगों द्वारा प्रताड़ित करने एवं बार बार परेशान करने का आरोप लगाया। बुधवार सुबह गोशाला में लगे टिनशेड में गोशाला संचालक का शव मिलने पर परिजनों, गो रक्षकों एवं ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। सुबह करीब 8 बजे शुरू हुआ धरना प्रदर्शन दोपहर 2 बजे तक चला। परिजनों ने गोविंदगढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जयपुर ग्रामीण की एफएसएल टीम बलेखण मोड़ स्थित गोशाला में घटनास्थल पहुंची और साक्ष्य जुटाए। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने करीब चार लोगों को हिरासत में लिया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गो रक्षक मुकेश शोकील ने गोशाला पहुंचकर देर रात करीब 3 बजे सोशल मीडिया पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने, नाजायज परेशान करने, झूठे आरोप लगाने और जीवित रहने या न रहने की बात कहते हुए दो वीडियो वायरल किए थे। मृतक ने कई परिचितों के फोन पर खुद की ओर से बनाया वीडियो भेजा था। जिसके बाद सुबह लोगों को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया। जिसके बाद वीडियो को लेकर लोगों में चर्चा रही।

कई वार्ताओं के बाद बनी सहमति
दोपहर 2 बजे कई बार की वार्ताओं के बाद चौमूं तहसीलदार विजयपाल विश्नोई, गोविंदगढ़ वृताधिकारी राजेश जांगिड़ द्वारा समझाइश करने एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, मामले की निष्पक्ष जांच एवं धरने पर बैठे ग्रामीणों के बीच समझाइश की गई। सीओ जांगिड़ व थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर गोविंदगढ़ सीएचसी पहुंचे व परिजनों से पोस्टमार्टम को लेकर समझाइश की,लेकिन बात नहीं बनी। एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ.हरीप्रसाद भी मौके पर पहुंचे व समझाइश का प्रयास किया। इस दौरान शव गोविंदगढ़ सीएचसी में ही रखा रहा। 2 बजे सहमति बनने के बाद शव चौमूं उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। धरने में आरएलपी महामंत्री छुट्टन यादव, भाजपा नेता श्याम शर्मा, चौमूं नगरपरिषद पार्षद महेंद्र कुमावत, चौमूं कुमावत समाज अध्यक्ष जयकिशन कुमावत, पूर्व पार्षद गजानंद कुमावत, गोविंदगढ़ सरपंच महेंद्र कुमार शर्मा, दिनेश धिजपुरिया, कृष्ण कुमावत, श्रीराम सेवा दल प्रदेशाध्यक्ष रामगोपाल प्रजापत सहित परिजन व ग्रामीण उपस्थित रहे।

जयपुर ग्रामीण के गोविंदगढ़ थाना इलाके के बलेखण मोड़ स्थित गो लीला धाम गोशाला संचालक व गो रक्षक दल अध्यक्ष मुकेश शोकिल की बुधवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गई।

परिजन हुए बेसुध
धरनास्थल पर मां मुरली देवी, पत्नी गुड्डी देवी, 14 वर्षीय बेटी कोमल, 7 वर्षीय बेटा गोरांग सहित भाई व अन्य परिजन भी पहुंचे। धरनास्थल पर बड़ा भाई कजोड़, मां मुरली देवी, पत्नी गुड्डी देवी, बेटा गोरांग, बेटी कोमल सहित अन्य परिजन बेसुध हो गए। जिन्हें गोविंदगढ़ सीएचसी में भर्ती करवाया।

सुबह बिना बताए पहुंचा था गोशाला
परिजनों के अनुसार मुकेश आधी रात बाद पंचवटी स्थित घर से बिना बताए बलेखण मोड़ स्थित गोशाला आ गया था। सुबह पत्नी गुड्डी ने गोशाला में कार्य करने वाली महिला को फोन कर मुकेश के बारे में पूछा तो जानकारी नहीं होने की बात कही। गोशाला में देखने को कहा तो मोटरसाइकिल खड़ी दिखी व टिनशेड में जाकर देखा तो गायों के बीच गुदड़ी पर मुकेश लेटा हुआ था। जगाने पर नहीं उठने पर भाई गजानंद व अन्य परिजन पहुंचे और गोविंदगढ़ सीएचसी लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जयपुर ग्रामीण के गोविंदगढ़ थाना इलाके के बलेखण मोड़ स्थित गो लीला धाम गोशाला संचालक व गो रक्षक दल अध्यक्ष मुकेश शोकिल की बुधवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गई।
पत्नी ने मामला दर्ज करवाया
गोविन्दगढ़ थाने में पत्नी गुड्डी देवी ने नामजद मामला दर्ज करवाया कि गोविन्दगढ़ के पंचवटी निवासी मुकेश कुमार शोकील (36) पंजीकृत गोशाला चलाता था। आरोप लगाया कि अणतपुरा बलेखण निवासी गिरधारी मीणा, कालू सैनी, कालू मीणा, हंसराज बुनकर, दीपेंद्र सिंह नाथावत, गोविंदगढ़ निवासी शेरसिंह कुमावत, उपसरपंच शंकर लाल पिछले 7 वर्ष से परेशान कर रहे थे और गो तस्करी में सहयोग करने का दबाव बना रहे थे। आरोपियों ने मंगलवार को राहुल बुनकर से मिलीभगत कर गोशाला के पास से गोवंश को पिकअप में भर लिया। वहां कुछ ग्रामीणों को एकत्र कर मुकेश व राजू पर गो तस्करी का झूठा आरोप लगाकर परिवाद दर्ज करवाया। आरोपी पूर्व में भी गो तस्करी का आरोप लगा चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गो तस्करी का मामला दर्ज
बलेखण निवासी कालूराम मीणा ने राजमार्ग 52 पर गोशाला के पास नर्सरी में गायों से भरा टैम्पों पकड़ने और गो तस्करी करने का आरोप लगाकर गोशाला संचालक मुकेश शोकिल, राजू शोकील, ढोढ़सर निवासी राहुल बुनकर, मालीराम बुनकर के खिलाफ गो तस्करी करने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस थाने में मंगलवार देर रात 12 बजकर 57 मिनट पर मामला दर्ज हुआ था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bassi / गोशाला संचालक ने मौत से पहले बनाया वीडियो…सोशल मीडिया पर वायरल, अब पुलिस कर रही जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.