शिविर में दो दिन में कुल 225 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद के आरॅपरेशन किए गए। चिकित्सकों की टीम सुबह से देर शाम तक ऑपरेशन करती रही। यहां ऑपरेशन के बाद भर्ती रोगियों की सेवा में स्मृति सेवा मंडल के कार्यकर्ता और समाजसेवी लोग सुबह से जुटे रहे। वहीं, पूर्व डिप्टी स्पीकर राव राजेन्द्र सिंह ने दूसरे दिन भी अस्पताल पहुंचकर शिविर की व्यवस्थाएं देखी और ऑपरेशन के बाद वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर जानकारी ली।
राव धीर सिंह स्मृति मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर योगी व आशीष माउरामका ने बताया कि देा दिन पहले चिकित्सको की टीम ने २५७ रोगियों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया था। जिसमें भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर के वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. बेला मोहन तिवाड़ी, डॉ. राजेंद्र खाडिया, डॉ. सिद्धेश गर्ग, डॉ.नेहा पारीक की टीम ने दो दिन में 225 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किए गए।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामेश्वर योगी, श्रीराम गुर्जर, शंकरलाल वैध, भगवान सिंह शेखवात, कृष्णदत्त शर्मा, श्याम जोशी, विक्की किलेदार, मुकेश पारीक, बजरंग शर्मा, गोवर्धन मेहरा, संतोष माधानी, भगवान सिंह शेखावत, बीडी नैनावत, महावीर सिंह, बहादुर सिंह, भीवाराम, प्रभु दयाल नैनावत,
बलराम जोशी, राधेश्याम सैनी, गुडडू सैनी, सूरजमल, मदन लाल सैनी, रवि नैनावात, मालीराम सैनी, श्रवण स्वामी, गिरधारी यादव, जगदीश कुमावत, दिनेश शर्मा, राकेश मोहन शर्मा, राम प्रकाश नाई, प्रहलाद गुर्जर, महेश मित्तल, रवीश खटाना, कृपाशंकर शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मरीजों की सेवा में जुटे रहे।