बस्सी

त्रिवेणीधाम के वार्षिक लक्खी मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

 
त्रिवेणी धाम के संस्थापक बाबा गंगादास जी महाराज का वार्षिक लक्खी मेला भरा
मेले में व्यवस्था के लिए 250 पुलिसकर्मियों का जाब्ता रहा तैनात

बस्सीMar 20, 2022 / 08:41 pm

Satya

त्रिवेणीधाम के वार्षिक लक्खी मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


शाहपुरा (जयपुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम में खोजीद्वाराचार्य संत रामरिछपाल दास महाराज के सानिध्य में त्रिवेणी धाम के संस्थापक बाबा गंगादास जी महाराज का वार्षिक लक्खी मेला भरा। मेले में लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। मेले में लोगों का सुबह से ही आना शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा।
इस दौरान संत रामरिछपाल दास महाराज, पुजारी रघुनंदन दास, रामचरण दास, दिनेश दास, राजू दास, जयपुर के सियाराम दास, कालिदास महाराज ने बाबा गंगा दास महाराज की चरण पादुकाओं की विशेष पूजा अर्चना की। मेले में लोगों ने भगवान ठाकुर जी महाराज व बाबा गंगादास महाराज की चरणपादुकाओं, बाबा नारायण दास महाराज की प्रतिमा के धोक लगाकर आशीर्वाद लिया तथा खुशहाली की कामना की। मेले में दिनभर श्रद्धालुओं का महाराज के दर्शनों के लिए तांता लगा रहा।

इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सासंद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व डिप्टी स्पीकर राव राजेंद्र सिंह, विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, कांग्रेस नेता मनीष यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने भी मेले में शिरकत कर ठाकुर जी महाराज के दर्शन किए और भगवान दास महाराज की प्रतिमाओं के धोक लगाई।
मेले में महिलाओं, बच्चों व लोगों ने चाट पकौड़ी, झूलों आदि का आनंद उठाया । वहीं मेले में मणियारी बाजार, हाट बाजार, चूड़ी बाजार आदि में जमकर खरीदारी की। मेले में जगह-जगह धमाल में भजनों के कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। कई समाजो ंका स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित हुआ। मेले में जाट समाज धर्मशाला, श्री स्वामी समाज आश्रम, सैनी धर्मशाला, मीणा धर्मशाला, गुर्जर धर्मशाला में दिनभर भजन व धमाल के कार्यक्रम आयोजित हुए ।
मेले में साईवाड़ ग्राम पंचायत की ओर से प्रधान कार्यालय व पेयजल, चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गई। वही शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय सहित विभिन्न निजी अस्पतालों की ओर से निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई गई।
इस अवसर पर मंदिर में भगवान ठाकुर जी, बाबा गंगा दास महाराज, बाबा भगवान दास महाराज व बाबा नारायण दास महाराज की प्रतिमा की भव्य झांकी सजाई गई। खोजीद्वाराचार्य रामरिछदास महाराज के दर्शनों के लिए दिनभर लंबी कतारें लगी रही। मेले के दौरान कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और समाजिक कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया।
मेले में भीड़ को देखते हुए व्यवस्था के लिए एएसपी विधाप्रकाश मूंड, डीएसपी शाहपुरा सुरेन्द्र सिंह कृष्णिया, शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह चौधरी, भाबरू थाना प्रभारी अतरसिंह यादव , त्रिवेणी चौकी प्रभारी सुनील मीणा, मूलचंद मीणा, प्रागपुरा थाना प्रभारी हवा सिंह, विराटनगर थाना प्रभारी रामावतार मीणा, मनोहरपुर थाना प्रभारी हरिओम सहित 250 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहा।

Hindi News / Bassi / त्रिवेणीधाम के वार्षिक लक्खी मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.