बस्सी

दावेदार टटोल रहे जमीन, प्रशासन की तैयारियां शुरू

पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों का चुनाव

बस्सीAug 07, 2021 / 07:49 pm

Satya

दावेदार टटोल रहे जमीन, प्रशासन की तैयारियां शुरू


मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण 11 को
शाहपुरा। पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव की घोषणा के साथ ही इलाके में चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों ने जमीन तलाशना शुरू कर दिया है। इलाके में चहुंंओर चुनावी चर्चाएं शुरू हो चुकी है। चाय की थडिय़ों, दुकानों, बाजारों और चौपालों पर प्रधान की सीट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। कई दावेदार टिकट को लेकर जोड़तोड़ लगाने में जुटे हुए हैं।
इधर, दावेदारों के साथ ही प्रशासन ने भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से शांतपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर मतदान प्रशिक्षण, मतदान दलों का गठन, मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं आदि की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
मास्टर ट्रेनर का जयपुर में 11 को प्रशिक्षण
एसडीएम उपखण्ड कार्यालय में चुनाव शाखा प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मतदान दलों के प्रशिक्षण को लेकर कस्बे के री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 6 कक्ष अधिगृहित कर लिए गए हैं। जहां कर्मचारियों को चुनाव सम्पन्न कराने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर 11 अगस्त को मास्टर ट्रेनरों को जिला परिषद जयपुर के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार कार्मिकों को शाहपुरा में प्रशिक्षण देंगे।
प्रधान के पद को लेकर लगा रहे कयास
शाहपुरा सहित लगभग सभी पंचायत समिति क्षेत्रों में प्रधान के पद को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए गए हैं। शाहपुरा, कोटपूतली, विराटनगर में सामान्य महिला और पावटा में ओबीसी महिला प्रधान होगी। चारों जगह प्रधान की सीट महिला की होने से कयास लगाए जा रहे हैं। कई पूर्व जनप्रतिनिधि अपने परिवार की महिलाओं के लिए दावेदारी जता रहे हैं। उनकी निगाहें प्रधान की सीट पर है। इसके अलावा इलाके में जहां भी पंचायत समिति सदस्यों की सीट सामान्य की है, वहां दावेदार अधिक होनेे से मुकाबला रोचक होने के आसार है।

Hindi News / Bassi / दावेदार टटोल रहे जमीन, प्रशासन की तैयारियां शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.