
धराया हिस्ट्रीशीटर, माऊजर बरामद
पावटा। हथियार की नोक पर लोगों में भय फैलाने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है। यह आरोप प्रागपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर पहले भी कई मामले चल रहे हैं। प्रागपुरा थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि आरोपी महेश सारण 35 साल निवासी सारणों की ढाणी तन बडऩगर के खिलाफ लूटपाट हत्या, चोरी, मारपीट, अवैध हथियार जैसे 8 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी प्रागपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा, जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया कि जयपुर ग्रामीण में अवैध हथियारों की हो रही बढ़ोतरी एवं आए दिन फ ायरिंग से बढ़ रहे मामलों के तहत कार्रवाई करते हुए मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया है।
तीन दिन का पुलिस रिमांड
इस विशेष अभियान में भरतलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली, दिनेश यादव वृत्ताधिकारी कोटपूतली के निर्देशानुसार प्रभारी प्रागपुरा नंदलाल जांगिड के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी महेश सारण को बडऩगर नदी के पास से लोडेड माऊजर व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला। थाना प्रभारी जागिड़ ने बताया कि पुलिस अन्य वारदातों का अनुसंधान कर हथियार कहां से लेकर किस प्रयोजन से लेकर आया।
Published on:
13 Jun 2020 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
