बस्सी

दिल्ली से आकर दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता रहा, अब कोरोना पॉजिटिव निकला

35 लोग आए तब तक संपर्क में

बस्सीJun 01, 2020 / 11:59 pm

Surendra

दिल्ली से आकर दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता रहा, अब कोरोना पॉजिटिव निकला

कोटपूतली. इलाके के बसई एवं भालोजी ग्राम में एक-एक प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दोनों संक्रमित व्यक्ति प्रवासी हैं और वे एक सप्ताह पहले ही दिल्ली से अपने घर पहुंचे थे। चिकित्सा विभाग ने 30 मई को भालौजी, बसई, नांगल पंडितपुरा व राजनौता से कुल 31 प्रवासियों के सैंपल लेकर जांच कराई गई। बसई ग्राम निवासी युवक (24) 22 मई को दिल्ली से आया था। वह अपने परिजनों सहित कुल 17 लोगों के संपर्क में आ चुका है। चिकित्सा विभाग ने सभी लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया है।
दोस्तों के साथ क्रिकेट खेली

भालोजी ग्राम निवासी युवक (25) भी 25 मई को दिल्ली से ही आया था। जांच में उसे भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि दिल्ली से आने के बाद वह क्वारंटीन नहीं रहा। सामान्य रूप से वह लोगों से मिलता जुलता रहा। खेल मैदान पर दोस्तों के साथ क्रिकेट भी खेला। अभी तक उसके संपर्क में आए लोगों की संख्या 35 तक पहुंच चुकी है। बीसीएमएचओ डॉ.रामनिवास यादव ने बताया कि संक्रमितों के सम्पर्क में आए परिजनों सहित सभी लोगों को होम क्वारन्टीन कर मरीज को निम्स भेज दिया। पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास पुलिस तैनात कर दी गई है। वीडीओ प्यारेलाल, डॉ.नीरज मीणा, एएनएम सुशीला एवं सीमा, युवा रेवोल्यूशन के मनोज चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

कोरोना पॉजिटिव संपर्क में आए लोगों के लिए सैम्पल

शाहपुरा. शाहपुरा ब्लॉक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को ब्लॉक में चौथा कोरोना पॉजिटिव मिला है। कांट गांव में एक जने के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि पर निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया, वहीं गांव में सेनेटाजर का छिड़काव कराया। ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने पर कोरोना पॉजिटिव के 22 जनों के संपर्क में आना पाया गया। जिस पर चिकित्सकों की टीम ने 11 जनों को सरकारी स्कूल में क्वारंटीन व 11 जनों को होम क्वारंटीन किया। सभी के सैम्पल जांच के लिए जयपुर भेजे गए। बीसीएमओ डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव 27 मई को दिल्ली से आया था। जिसे क्वारंटीन कर रखा था।
एक ही परिवार के 22 जने थे संपर्क में

बीसीएमओ डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव 27 मई को दिल्ली से शाहपुरा पहुंचा था। शाहपुरा से उसके परिवार का एक जना उसे बाइक पर बैठाकर घर लेकर गया था। इसके एक ही परिवार के 22 जने संपर्क में आए है। शाहपुरा कस्बे के वार्ड संख्या 24 में एक युवक और मनोहरपुर में एक महिला संक्रमित के संपर्क में छह जनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शाहपुरा ब्लॉक में सोमवार को विभिन्न गांवों से चिकित्सा टीम ने 59 जनों के सैम्पल लिए है।
ललाना व राजनौता में पॉजिटिव मिले

पावटा. पावटा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कूनेड के ललाना ग्राम व राजनौता ग्राम में सोमवार को एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला। सरपंच संघ अध्यक्ष नरपतसिंह शेखावत ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल ले जाया गया था, सोमवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। जिस पर कोरोना जांच प्रभारी डॉ. दयाराम राठी चिकित्सा कर्मियों के साथ पॉजिटिव के घर पहुंचकर परिवार के 10 लोगों के सैम्पल लेकर घर में ही आइसोलेट किया। डॉ.संतोष वर्मा व डॉ.राठी ने बताया कि रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। ग्राम विकास अधिकारी अशोकसिंह हलका पटवारी रंजिता ने घर व आसपास के क्षेत्र में सैनेटराइज का छिड़काव करवाया। सरपंच संतरा देवी ने पॉजिटिव के घर के आसपास सेनेेटाइजर का छिड़काव करवाया।

Hindi News / Bassi / दिल्ली से आकर दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता रहा, अब कोरोना पॉजिटिव निकला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.