scriptचुनाव परिणाम के बाद पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां | Bassi student union election 2022 | Patrika News
बस्सी

चुनाव परिणाम के बाद पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां

पीजी कॉलेज बस्सी में छात्रसंघ के लिए पड़े मतों की गिनती के बाद शनिवार को चुनाव परिणाम घोषित होते ही चुनाव हारने वाले कुछ प्रत्याशियों के समर्थकों ने कॉलेज के मुख्यद्वार पर मतगणना में फर्जीवाड़े का आरोप लगा कर पहले तो हुड़दंग किया और फिर पथराव करना शुरू कर दिया।

बस्सीAug 27, 2022 / 06:08 pm

Kamlesh Sharma

Bassi student union election 2022

पीजी कॉलेज बस्सी में छात्रसंघ के लिए पड़े मतों की गिनती के बाद शनिवार को चुनाव परिणाम घोषित होते ही चुनाव हारने वाले कुछ प्रत्याशियों के समर्थकों ने कॉलेज के मुख्यद्वार पर मतगणना में फर्जीवाड़े का आरोप लगा कर पहले तो हुड़दंग किया और फिर पथराव करना शुरू कर दिया।

बस्सी। पीजी कॉलेज बस्सी में छात्रसंघ के लिए पड़े मतों की गिनती के बाद शनिवार को चुनाव परिणाम घोषित होते ही चुनाव हारने वाले कुछ प्रत्याशियों के समर्थकों ने कॉलेज के मुख्यद्वार पर मतगणना में फर्जीवाड़े का आरोप लगा कर पहले तो हुड़दंग किया और फिर पथराव करना शुरू कर दिया। कई लोग इस दौरान पुर्नमतगणना की की भी मांग कर रहे थे। पुलिस ने भी लाठियां भांजी और करीब आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अलग-अलग थानों से जाप्ता मंगवा लिया। बाद में हगांमा कर छात्र भाग खड़े हो गए। झड़प में कई पुलिसकर्मियों के पत्थरों की चोटें भी आई, हालांकि कोई गम्भीर रूप से घायल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

RU Election 2022: राजस्थान यूनिवर्सिटी चुनाव में सचिन पायलट का खेमा पड़ा भारी, जाने कैसे हुआ खेल

पत्थर बरसे तो माहौल तनावपूर्ण हो गया
बस्सी पीजी कॉलेज में चुनाव परिणाम घोषित होते ही चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थक कॉलेज के मुख्यद्वार पर आ गए। हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि मतगणना में गड़बड़ी की और कुछ बाहरी लोग अन्दर प्रवेश कर गए। इस दौरान हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों ने कॉलेज के मुख्यद्वार पर नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर थाना प्रभारी भूपेन्द्र चौधरी व अन्य पुलिसकर्मियों ने हुड़दंग करने वाले लोगों को कॉलेज के मुख्यद्वार पर समझाने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ युवा कॉलेज द्वार पर कुछ देर के लिए नीचे बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। नहीं माने तो पुलिस ने उनको खदेड़ा तो जवाब में लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इधर कॉलेज के दोनों ओर खड़े सैंकड़ों की भीड़ ने ईंट व पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें

नागौर के छोटे से गांव का बेटा बना राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष, जानें निर्मल को जिसके आगे हारे दिग्गज

बाजार बंद हो गए
हुड़दंग को देखते हुए शहर के कल्याण गंज, सुनारों का मोहल्ला व छीपियों का मोहल्ले में बाजार बंद हो गए। दुकानदारों ने भय के कारण दुकानों के शटर बंद कर दिए और मकानों एवं दुकानों की छतों पर चढ़ गए। बाजारों में सन्नाटा छा गया। बाजार में माहौल तनाव पूर्ण हो गया।

https://youtu.be/qNLu-ntXV0M

Hindi News / Bassi / चुनाव परिणाम के बाद पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां

ट्रेंडिंग वीडियो