बस्सी @ पत्रिका. जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर बस्सी तिराहे पर आगरा से जयपुर वाले लेन पर पुलिस ने बेरिकेड्स लगा दिए, इससे सड़क हादसों पर लगाम लगेगी। राजस्थान पत्रिका के 1 फरवरी 2025 के अंक में बेरियर लगे और सिग्नल हो चालू शीषर्क खबर प्रकाशित होने के बाद बस्सी थाना पुलिस ने […]
बस्सी•Feb 02, 2025 / 07:12 am•
Rajkumar Meena
बस्सी @ पत्रिका. जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर बस्सी तिराहे पर आगरा से जयपुर वाले लेन पर पुलिस ने बेरिकेड्स लगा दिए, इससे सड़क हादसों पर लगाम लगेगी। राजस्थान पत्रिका के 1 फरवरी 2025 के अंक में बेरियर लगे और सिग्नल हो चालू शीषर्क खबर प्रकाशित होने के बाद बस्सी थाना पुलिस ने हाइवे पर आगरा- जयपुर लेन में दो बेरिकेड्स लगा दिए हैं। जानकारी के अनुसार बस्सी चक तिराहे पर यातायात दबाव के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे होने के बाद हाल ही में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने दो यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए हैं। अब शनिवार को पुलिस ने बेरिकेड्स लगा दिए हैं। इससे भी सड़क हादसों में निश्चित ही कमी आएगी।
पुलिया से उतरते वक्त बढ़ती है वाहनों की गति…
बस्सी तिराहे से करीब एक किलोमीटर आगे फ्लाईओवर है। आगरा की ओर से जयपुर जाने वाले जब फ्लाईओवर से उतरते हैं, तो वाहनों की गति बढ़ जाती है और बाहरी वाहन चालकों को बस्सी चक तिराहे की यह जानकारी नहीं होती है कि इस तिराहे पर जयपुर – गंगापुर स्टेट हाइवे लिंक हो रहा है। ऐसे में जयपुर से बस्सी शहर की ओर व बस्सी शहर से जयपुर की ओर जाने वाले वाहन जब तिराहा क्रॉस करते हैँ तो जयपुर – आगरा हाइवे पर आगरा की ओर से आने वाले वाहनों की भिड़ंत की आशंका रहती है। यही कारण है कि बस्सी चक तिराहे पर सर्वाधिक सड़क हादसे होते हैं। हालांकि पुलिस ने दो यातायात पुलिसकर्मी तैनात कर दिए, लेकिन तेजगति में आने वाले वाहनों की गति कम कम करने के लिए बेरियर लगना जरूरी थी, जो पुलिस ने लगा दिए हैं।
बस… अब सिग्नल भी चालू हो जाए तो…
बस्सी चक तिराहे पर सड़क हादसों को रोकने के लिए बस्सी चक तिराहे पर पुलिस ने यातायात पुलिसकर्मी तैनात कर बेरिकेड्स लगा दिए हैं, लेकिन चक तिराहे पर यदि सिग्नल भी चालू हो जाए तो सड़क हादसों पर काफी ब्रेक लग सकता है।
फ्लाई ओवर बने तभी होगा अंतिम समाधान…
जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को 2008 में जब टू लेन से फोर लेन में कनर्वट किया था, तब एनएचआई ने बस्सी चक तिराहे पर फ्लाईओवर बनाने की बजाय मोहनपुरा में बना दी। जबकि मोहनपुरा में फ्लाई ओवर की कोई जरूरत ना तब थी, और ना ही आज है। उस वक्त भी फ्लाई ओवर की जरूरत तब भी थी और आज भी है। ऐसे में बस्सीवासियों का कहना है कि जब तक एनएचआई बस्सी चक तिराहे पर फ्लाई ओवर नहीं बनाएगा तब तक बस्सी चक तिराहे पर हादसे होते ही रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बस्सी चक तिराहे से हर 24 घंटे में करीब 30 हजार वाहन गुजरते हैं।
सर्विस रोड से निकले कई वाहन… बस्सी चक तिराहे पर जयपुर – आगरा हाइवे पर शनिवार को पुलिस ने बेरिकेड्स लगा दिए तो हाइवे पर बार – बार जाम लग रहा था। ऐसे में कई भारी वाहन चालक एवं चौपहिया वाहन चालक मोहनपुरा पुलिया के बगल से सर्विस रोड पर वाहन गुजारने लग गए। एनएचआई या पुलिस को इस पर भी पर पाबंदी लगानी होगी। (कासं)
Hindi News / Videos / Bassi / Good news बस्सी चक तिराहे पर बेरिकेड्स लगाए, अब हादसों में आएगी कमी