scriptमुसाण्या भैरू व बांकी माता के लक्खी मेले को लेकर प्रशासन चाक चौबंद, दो दिन मंदिर मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद | Banki Mata and Musyana Bhairv temples at Raisar near Jaipur | Patrika News
बस्सी

मुसाण्या भैरू व बांकी माता के लक्खी मेले को लेकर प्रशासन चाक चौबंद, दो दिन मंदिर मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद

रायसर के देवीतला में लक्खी मेले का आयोजन, मंदिर में श्रद्धालुओं का आना हुआ शुरू

बस्सीFeb 21, 2018 / 07:21 pm

vinod sharma

banki mata temple raisar jaipur
गठवाड़ी (जयपुर)। रायसर के देवीतला गांव में पहाड़ी पर स्थित बांकी माता मंदिर में शनिवार को लख्खी मेले का आयोजन होगा। इससे पहले गुरुवार को गांव के पास श्मशान में स्थित मुसाण्या भैरू मंदिर में लख्खी मेला आयोजित होगा। मेले में व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह चाक चौबंद है।
Read more : जयपुर में स्कूटी से परीक्षा देने जा रहे अलवर निवासी परीक्षार्थी को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा घायल

भैरू बाबा मंदिर पुजारी बाबूलाल मेहरा व भैंरूलाल मेहरा ने बताया कि सप्तमी के दिन आयोजित होने वाले मेले में राजस्थान प्रदेश के अलावा गुजरात, छतीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कोलकत्ता सहित राज्यों से लाखों भक्त बाबा के दरबार में हाजरी लगाने आते है। इसके साथ ही नवविवाहित जोड़े व जात-जडूले चढ़ाने वाले श्रद्धालु आएंगे। मेले में श्रद्धालुओं के लिए पंचायत प्रशासन व मंदिर कमेटी ने कई इंतजाम किए है।
Read more : रोडवेज आगार में ड्यूटी बदलने की बात को लेकर समयपालक के साथ अभद्रता, दस्तावेज फाड़े, तीन परिचालक और एक चालक निलंबित

जमकर होगी खरीददारी
मुसाण्या भैरू मंदिर व बांकी माता के मंदिर में लगने वाले लख्खी मेले को लेकर मेला मैदान में अस्थाई स्टॉल लग गई है। यहां दूर दराज गांव ढाणियों से आने वाली महिलाएं व बच्चे जमकर खरीददारी करेंगे। इसके साथ ही मनोरंजन के लिए बड़े-बड़े झूले लगे है। मेले को लेकर दूर-दराज के गांव व कस्बों से मंदिर में पदयात्राएं पहुंच रही है। वहीं मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु दंढवत यात्रा करते मंदिर आ रहे है।
Read more : जयपुर के समीप बस्सी में शादी में दूल्हा व परिजनों ने दहेज में ऐसा कुछ मांग लिया कि चहुंओर रही चर्चा, भावुक हो गए लोग

सभी वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर पुलिसकर्मियों ने मुख्य बाजार सहित मंदिर जाने वाले सभी रास्तों पर गुरुवार दोपहर बाद से वाहनों का प्रवेश बंद किया है। मेले में आने वाले वाहनों के लिए गांव के बाहर स्थित शिव मंदिर के पास व लूनेठा मोड़ पर पार्किंग बनाई गई है। यहां श्रद्धालु अपने वाहन को खड़ा कर मंदिर तक पैदल जा सकेंगे। वहीं त्रिलोकपुरा मोड़ के अलावा तीन अन्य जगहों पर बेरिकेट्स लगाए गए है। इधर, मनचलों से निपटने के लिए साधा वर्दी में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।

Hindi News / Bassi / मुसाण्या भैरू व बांकी माता के लक्खी मेले को लेकर प्रशासन चाक चौबंद, दो दिन मंदिर मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद

ट्रेंडिंग वीडियो