बस्सी

अनुष्का जैन के ब्रांड ‘अनुष्का जैन ज्वैलरी’ ने देश के टॉप 8 ज्वैलरी लेबल्स में बनाई जगह

हाल ही अनुष्का जैन ज्वैलरी ने वोग मैगजीन में भारत के टॉप 8 ज्वैलरी लेबल्स में जगह बनाई। दो वर्षों में जयपुर स्थित इनके इस ब्रांड ने एक प्रीमियम ज्वैलरी लेबल के रूप में नाम बनाया है। अनुष्का जैन ज्वैलरी ने मलाइका अरोड़ा, कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, तारा सुतारिया और फातिमा सना शेख जैसे कुछ बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ कोलाब्रेट किया है।

बस्सीMay 19, 2023 / 01:09 am

Gaurav Mayank

अनुष्का जैन के ब्रांड ‘अनुष्का जैन ज्वैलरी’ ने देश के टॉप 8 ज्वैलरी लेबल्स में बनाई जगह

जयपुर। ब्रांड स्पेस में अधिक से अधिक महिलाएं अपनी पहचान बना चुकी हैं। इन ब्रांड्स में अनुष्का जैन का देसी ब्रांड ‘अनुष्का जैन ज्वैलरी’ (Anushka Jain Jewellery) भारत में शीर्ष नामों में से एक है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के दौरान शामिल किए गए आभूषण ब्रांड ने भारतीय मार्केट पर अच्छी खासी पकड़ बना ली है।

हाल ही अनुष्का जैन ज्वैलरी ने वोग मैगजीन में भारत के टॉप 8 ज्वैलरी लेबल्स में जगह बनाई। दो वर्षों में जयपुर स्थित इनके इस ब्रांड ने एक प्रीमियम ज्वैलरी लेबल के रूप में नाम बनाया है। हालांकि, आभूषण उद्यमियों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली अनुष्का ने हांगकांग में टॉप इवेंट्स और ज्वैलरी एक्जिबिशन में भाग लिया है।

वे कहती हैं, “मैंने अपने सफर के दौरान महसूस किया है कि बाजार में रोजमर्रा में पहने के लिए असली हल्के वजन दार आभूषण सीमित थे। तभी मेरे दिमाग में एक सुंदर आभूषण ब्रांड लॉन्च करने का विचार आया।” वैसे, अनुष्का जैन ज्वैलरी ने मलाइका अरोड़ा, कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, तारा सुतारिया और फातिमा सना शेख जैसे कुछ बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ कोलाब्रेट किया है।

Hindi News / Bassi / अनुष्का जैन के ब्रांड ‘अनुष्का जैन ज्वैलरी’ ने देश के टॉप 8 ज्वैलरी लेबल्स में बनाई जगह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.