इंटरनेट की जिज्ञासा ने आज उन्हें दुबई का चमकता डिजिटल सितारा बना दिया है। एंटरटेनमेंट कॉन्टेंट से मूसा आज करोड़ों लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं। मूसा एक इंटरव्यू में बताते हैं कि उनके पिता उनकी स्क्रिप्ट लिखते हैं। वह कहते हैं, “मेरे पापा मेरे लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं। मुझे हमेशा से परिवार का सपोर्ट मिला है। लेकिन, उनका कहना है कि इन सबके साथ पढ़ाई पहले है। मुझे खुशी है आप सबका इतना प्यार जो मिला है। मैं इतना ही कहूंगा कि बड़े सपने देखें, कड़ी मेहनत करें और खुशियाँ फैलाएँ।”
एक्टर मूसा की सफलता ने साबित कर दिया है कि उम्र कोई बाधा नहीं है। आप मेहनत करते जाओ बस, सफलता आपके कदम चूमेगी। बता दें कि, मूसा ने अपने बेहतरीन काम के लिए दुबई में कई खिताब भी जीते हैं। अब उनके पास बॉलीवुड के भी कई प्रोजेक्टस हैं।