27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहपुरा नगरपरिषद में 55 और मनोहरपुर नगरपालिका में बनेंगे 35 वार्ड

वार्डों का गठन कर प्रस्ताव जिला कलक्टर को भेजे, वार्डों की सीमा को लेकर लोगों में उत्सुकता

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Mar 29, 2025

55 wards will be formed in Shahpura and 35 in Manoharpur

वार्डों की सीमा को लेकर लोगों में उत्सुकता

स्वायत शासन विभाग द्वारा शाहपुरा नगरपरिषद व मनोहरपुर नगरपालिका की सीमा क्षेत्र में विस्तार के बाद वार्डों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शाहपुरा नगरपरिषद में 55 और मनोहरपुर नगरपालिका में 35 वार्ड बनाए जाएंगे। वार्डों के गठन को लेकर प्रस्ताव तैयार करके दोनों ही नगर निकाय ने अनुमोदन के लिए जिला कलक्टर को भिजवा दिए है। स्वायत्त शासन विभाग ने शाहपुरा नगरपरिषद की सीमाओं का विस्तार करते हुए शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की 6 एवं विराटनगर विधानसभा क्षेत्र की 4 ग्राम पंचायतों के 25 राजस्व गांवों को नगरपरिषद में शामिल किया है। जबकि मनोहरपुर नगरपालिका की सीमा क्षेत्र का विस्तार करते हुए आसपास की ग्राम पंचायतों के 8 राजस्व गांवों को शामिल किया है। सीमा क्षेत्र का विस्तार होने की अधिसूचना के बाद से ही नगर निकाय प्रशासन ने वार्डों के गठन को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया।

शाहपुरा नगरपरिषद में 25 राजस्व गांव शामिल
शाहपुरा नगरपरिषद में वर्तमान में 35 वार्ड है। सीमा विस्तार होने के बाद नगरपरिषद में 25 राजस्व गांव और शामिल हो गए। 2011 की जनगणना के आधार पर 25 राजस्व गांवों की आबादी 48415 और जुड़ गई। जिससे नगरपरिषद की आबादी भी बढ़कर 82 हजार से ज्यादा हो गई। आबादी क्षेत्र बढ़ने से वार्डों की संख्या भी 55 हो जाएगी। नगरपरिषद प्रशासन ने वार्डों का निर्धारण कर रिपोर्ट उपखंड कार्यालय में प्रस्तुत कर दी। उपखंड कार्यालय से अनुमोदन के लिए जिला कलक्टर को भिजवा दी। सरकार ने 2024 में ही नगरपालिका को नगरपरिषद में क्रमोन्नत किया था।

मनोहरपुर पालिका में 8 राजस्व गांव जोड़े
मनोहरपुर नगरपालिका की सीमाओं में भी विस्तार कर 8 राजस्व गांव शामिल किए है। जिनकी आबादी भी 2011 की जनगणना के अनुसार 10571 है। अब कुल 31 हजार से ज्यादा आबादी हो गई। यहां पर भी 35 वार्ड बनाए जाएंगे। मनोहरपुर ग्राम पंचायत 2023 में नगरपालिका में क्रमोन्नत की गई थी।

वार्डों के गठन को लेकर लोगों में उत्सुकता
नगरपरिषद में शामिल किए नए राजस्व गांवों के ग्रामीणों में अब वार्डों को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। लोगों में चर्चा है कि एक राजस्व गांव का एक ही वार्ड बनेगा या फिर इसके भी टुकड़े किए जाएंगे। वार्डों की सीमा किस प्रकार रखी जाएगी इसको लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। जिला कलक्टर द्वारा वार्डों की सूची जारी करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।