scriptफ्री गेहूं और 450 रुपए में सिलेंडर के लिए 17 अंकों की आइडी जरूरी | 17 digit ID required for free wheat and cylinder for Rs 450 | Patrika News
बस्सी

फ्री गेहूं और 450 रुपए में सिलेंडर के लिए 17 अंकों की आइडी जरूरी

खाद्य विभाग की ओर से रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों को लाभ देने के लिए सीडिंग अभियान शुरू हो गया है।

बस्सीNov 05, 2024 / 05:35 pm

vinod sharma

Rajasthan News

राशन कार्ड में आधार सीडिंग

खाद्य विभाग की ओर से रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों को लाभ देने के लिए सीडिंग अभियान शुरू कर रसोई गैस सिलेंडर को 450 रुपए में उपलब्ध कराने की योजना का विस्तार किया गया है। लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर की सब्सिडी जनाधार से जुड़े उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। इसके लिए लाभार्थी की गैस पास बुक की आईडी के 17 अंकों की आईडी जरूरी है। राशन डीलर को गेहूं वितरण से पहले एलपीजी की 17 अंकों की आईडी की सीडिंग करनी होगी। गेहूं का वितरण आईडी के माध्यम से 5 नवम्बर से किया जाएगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवारों को मिलने वाला लाभ खाद्य सुरक्षा के चयनितों को भी बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार दिया जाएगा। इस योजना का लाभ सितंबर 2024 से सभी एनएफएसए पात्र परिवारों को दिया जाएगा। ऐसे लाभार्थी जिनका आधार नंबर राशन कार्ड में पहले से सीड नहीं है। उनको राशन की दुकान पर जाकर अपना आधार नंबर सीड करा कर ई-केवाईसी करानी होगी। लाभार्थियों को गैस कनेक्शन की सीडिंग के लिए 17 अंकों की एलपीजी आईडी को अपनी गैस एजेंसी से लेकर ही राशन डीलर से गेहूं लेने के लिए जाना होगा।
आधार की सीडिंग अनिवार्य…
योजना के लाभ के लिए एनएफएसए राशन कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों के आधार की सीडिंग अनिवार्य की गई है। इसके बाद 17 अंकों वाली एलपीजी आईडी की भी सीडिंग आवश्यक होगी। यदि राशन कार्ड पर कई सदस्यों के पास अलग-अलग गैस कनेक्शन हैं, तो प्रत्येक सदस्य के गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी को सीडिंग किया जाएगा। गेहूं प्राप्त करने से पहले आधार सीडिंग, एलपीजी आईडी सीडिंग, और ई-केवाईसी को पूरा करना अनिवार्य होगा। योजना के लाभ के लिए सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही गेहूं का वितरण किया जाए। साथ ही गैर-एनएफएसए परिवारों की आधार सीडिंग भी की जा सकेगी।
इनका कहना है…
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर लेने के लिए 17 अंकों की एलपीजी आईडी की सीडिंग 5 नवंबर से 30 नवंबर तक उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा पोस मशीन द्वारा की जाएगी। जिसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए है।
अमित यादव, प्रवर्तन निरीक्षक कोटपूतली

Hindi News / Bassi / फ्री गेहूं और 450 रुपए में सिलेंडर के लिए 17 अंकों की आइडी जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो