योजना के लाभ के लिए एनएफएसए राशन कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों के आधार की सीडिंग अनिवार्य की गई है। इसके बाद 17 अंकों वाली एलपीजी आईडी की भी सीडिंग आवश्यक होगी। यदि राशन कार्ड पर कई सदस्यों के पास अलग-अलग गैस कनेक्शन हैं, तो प्रत्येक सदस्य के गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी को सीडिंग किया जाएगा। गेहूं प्राप्त करने से पहले आधार सीडिंग, एलपीजी आईडी सीडिंग, और ई-केवाईसी को पूरा करना अनिवार्य होगा। योजना के लाभ के लिए सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही गेहूं का वितरण किया जाए। साथ ही गैर-एनएफएसए परिवारों की आधार सीडिंग भी की जा सकेगी।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर लेने के लिए 17 अंकों की एलपीजी आईडी की सीडिंग 5 नवंबर से 30 नवंबर तक उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा पोस मशीन द्वारा की जाएगी। जिसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए है।
अमित यादव, प्रवर्तन निरीक्षक कोटपूतली