बड़वानी

युवक ने किराना दुकान में किया पथराव, कार मालिक से मारपीट कर गाड़ी के कांच फोड़े

मानसिक रूप से कमजोर है युवक, आए दिन लोगों से करता है अभद्रता

बड़वानीJun 02, 2020 / 02:30 am

tarunendra chauhan

damaged car

बड़वानी. शहर के रानीपुरा में शाही मस्जिद गली क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक के कारण रहवासी परेशान हैं। सोमवार को युवक ने एक किराना दुकान से उधार सामान नहीं देने पर पथराव किया। वहीं एक युवक से मारपीट करते हुए कार के कांच फोड़ दिए। आक्रोशित रहवासी कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।

शिकायतकर्ता वरुण पिता अशोक जोशी ने बताया कि वह स्टांप वेंडर है। सोमवार सुबह 10.45 बजे वह पिता के साथ दुकान के लिए निकल रहा था, तभी मोहल्ले के दीपेश जोशी ने उसके पिता को अपशब्द कहने लगा। उसे ऐसा करने से मना किया तो फरियादी के साथ मारपीट की। वहीं पिता अशोक को अपशब्द कहते हुए पत्थर उठाकर हमला बोल दिया। इसमें अशोक को हाथ की कोहनी में चोट लगी। इसके बाद आरोपित ने उनकी कार एमपी 09 सीएच 3199 के कांच फोड़ दिए। फरियादी वरुण की मां ने बताया कि घर से बाहर निकलने पर आरोपित अभद्रता करता है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। आरोपित युवक मानसिक रूप से कमजोर है। दुकानदार विनीत गुप्ता ने सामान देने से मना किया तो पथराव करते हुए दुकाने में लगा कांच का फर्नीचर तोड़ दिया। कोतवाली के एसआई मोहन तिवारी ने बताया कि आरोपित युवक को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Barwani / युवक ने किराना दुकान में किया पथराव, कार मालिक से मारपीट कर गाड़ी के कांच फोड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.