ये है पूरा मामला
हादसा बड़वानी जिले के सेंधवा शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाई स्कूल के पास का है। घटना की जांच कर रहे अधिकारी संतोष पाटीदार ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे मुंबई से लुधियाना जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक एक बाईक से टकराते हुए बाइक सवारों को रौंदते हुए पलट गया। हादसे में दो बाइक सवारों के साथ ही पास ही खड़े दो और लोग ट्रक की चपेट में आ गए। इस भीषण हादसे का शिकार 4 लोगों में से तीन एक ही परिवार के थे। सभी बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के सालीकला के रहने वाले थे। दो बाइक सवारों की पहचान पिता-पुत्र के रूप में हुई है। रिंगनिया मेहता और उसका बेटा बाइक पर थे। उनके साथ रोड के किनारे रिंगनिया का भतीजा बबलू और पड़ोसी श्यामलाल पास ही खड़े थे। तभी हादसा हो गया। चारों सेंधवा स्थित एक जिनिंग में मजदूरी करते थे। देर रात काम खत्म करने के बाद शहर से 10 किमी दूर अपने गांव सालिकला लौट रहे थे।
हादसे में इनकी हुई मौत
- रिंगनिया (40) पिता जाड़ियां मेहता
- जितेंद्र (18) पिता रिंगनिया मेहता
- बबलू (17) पिता पूनिया मेहता
- श्यामलाल (35) पिता नंगा बडवा मेहता