30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBN College में ऑनलाइन के साथ शुरू हुई नियमित कक्षाएं

छात्र संख्या के लिहाज से प्रदेश के सबसे बड़े एसबीएन पीजी कॉलेज में हुई तैयारी, टाइम टेबल में किया बदलाव, दोहरे मोड पर चलेंगी व्यवस्थाएं

2 min read
Google source verification
 Regular classes started at SBN College

Regular classes started at SBN College

बड़वानी. उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार बुधवार से ऑनलाइन के साथ सभी भौतिक रुप से कक्षाओं की नियमित कक्षाएं लगना शुरू होगी। इसको लेकर एसबीएन पीजी कॉलेज में तैयारियां की गई है। उल्लेखनीय है कि नए वर्ष में भौतिक रुप से कक्षाओं की शुरुआत हुई थी। अब पूर्ण रुप से संचालन किया जाएगा।
अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता और प्रशासनिक अधिकारी डॉ. प्रमोद पंडित ने बताया कि यह कक्षाएं अब सभी संकाय व सभी विषयों की प्रारंभ होगी। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के आदेश थे कि अग्रणी महाविद्यालय सहित अधीनस्थ महाविद्यालयों का निरीक्षण करवा लें और निरीक्षण उपरांत प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की अनुमति के उपरांत भौतिक रुप से कक्षाएं शुरु करने का लिर्णय लें। जिले के महाविद्यालयों की वर्तमान में व्यवस्था और परिस्थितियां बेहतर है। महाविद्यालय प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए भौतिक रूप से कक्षाएं प्रारंभ की जा सकती है।
मास्क-सैनिटाइजर पर ध्यान
महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ को अनिवार्य रुप से मास्क, व दूर का पालन करना अनिवार्य रहेगा। कक्षाओं और प्रयोगशालाओं का उचित रुप से सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों के हैंडवाश सहित उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को भी सैनिटाइज किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. जेके गुप्ता ने बताया कि निर्देशानुसार विद्यार्थियों की उपस्थिति स्वैच्छिक रहेगी। प्रवेश के दौरान अभिभावकों का सहमति पत्र अनिवार्य रहेगा। वहीं इस दौरान बुखार या अन्य लक्षण दिखाई देने पर तत्काल परीक्षण के लिए चिकित्सालय भेजा जाएगा।
एक दिन छोड़कर बुलाएंगे
वर्तमान में महाविद्यालय में इस सत्र में लगभग 3500 विद्यार्थियों का नवीन प्रवेश स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाओं में हुआ है। जबकि पूर्व से स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में लगभग 7300 विद्यार्थी अध्ययनरत है। इस तरह 10 हजार 700 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है। इस स्थिति में विभाग व शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को कक्षाओं में एक-एक दिन के अंतराल में आधे-आधे विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा।