चोरी के इस हैरान कर देने वाले मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सोनू शितोले का कहना है कि, पिछले कुछ दिनों से थाना क्षेत्र आयोजित बड़े चल समारोह के साथ साथ अन्य आयोजनों में लोगों के पर्स, मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी होने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। इसपर अंकुश लगाने के लिए एक टीम गठित की गई थी।
यह भी पढ़ें- सिंगरौली में बोले शिवराज- गरीब से बड़ा भगवान कोई नहीं, मंच से की 5 बड़ी घोषणाएं
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा
इस संबंध में आज मुखबिर से जानकारी मिली कि, कुक्षी हाट बाजार में बाग टांडा के कुछ जेबकट चोरी की प्लानिंग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चार संदिग्धों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास से ब्लेड, कटर और चाबियां मिली हैं।
सीएम की सभा में जेब काटना स्वीकार किया
आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम सभान भूरिया निवासी सिगरियापुरा ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार, इंदर सिंह निवासी चमेलीपुरा ग्राम कदवाल थाना बाग जिला धार, पान सिंह निवासी सिगरियापुरा ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार और प्रकाश भील निवासी ग्राम रिसावला थाना बाग जिला धार बताया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बड़वानी में आयोजित चल समारोह के साथ साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा के साथ साथ रोड शो के दौरान लोगों की जेब काटना स्वीकार किया है।
यह भी पढ़ें- शिवराज का बड़ा संदेश : ‘लूटने वाला जाएगा, कमाने वाला खाएगा, नया जमाना आएगा’
एक आरोपी पंच, दूसरा सरपंच
मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी सोनू शितोले का कहना है कि, आरोपी सुभान देवधा का सरपंच है, जबकि पान सिंह पंच है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।