scriptसीएम की सभा में जेबें काट रहे थे पंच और सरपंच, ऐसे पकड़ाए | Punch and sarpanch were picking pockets in CM shivraj meeting and road show caught 4 accused | Patrika News
बड़वानी

सीएम की सभा में जेबें काट रहे थे पंच और सरपंच, ऐसे पकड़ाए

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि, उन्होंने चल समारोह के साथ साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा और रोड शो में लोगों की जेब काटी हैं।

बड़वानीJul 26, 2023 / 06:42 pm

Faiz

4 theft cought in barwani

सीएम की सभा में जेबें काट रहे थे पंच और सरपंच, ऐसे पकड़ाए

मध्य प्रदेश के बड़वानी में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर कारर्वाई करते हुए पुलिस ने कुक्षी के हॉट बाजार से चार जेबकतरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से जेब काटने वाले ब्लेड, कटर के साथ साथ एक लाख 17 हजार रुपए कैश मिला है, साथ ही आरोपियों के पास से एक कार भी जब्त की गई है। हैरानी की बात तो ये है कि, पकड़े गए चारों आरोपियों में एक सरपंच और पंच भी शामिल है।

 

चोरी के इस हैरान कर देने वाले मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सोनू शितोले का कहना है कि, पिछले कुछ दिनों से थाना क्षेत्र आयोजित बड़े चल समारोह के साथ साथ अन्य आयोजनों में लोगों के पर्स, मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी होने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। इसपर अंकुश लगाने के लिए एक टीम गठित की गई थी।

 

यह भी पढ़ें- सिंगरौली में बोले शिवराज- गरीब से बड़ा भगवान कोई नहीं, मंच से की 5 बड़ी घोषणाएं


मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा

4 theft cought in barwani

इस संबंध में आज मुखबिर से जानकारी मिली कि, कुक्षी हाट बाजार में बाग टांडा के कुछ जेबकट चोरी की प्लानिंग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चार संदिग्धों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास से ब्लेड, कटर और चाबियां मिली हैं।


सीएम की सभा में जेब काटना स्वीकार किया

4 theft cought in barwani

आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम सभान भूरिया निवासी सिगरियापुरा ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार, इंदर सिंह निवासी चमेलीपुरा ग्राम कदवाल थाना बाग जिला धार, पान सिंह निवासी सिगरियापुरा ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार और प्रकाश भील निवासी ग्राम रिसावला थाना बाग जिला धार बताया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बड़वानी में आयोजित चल समारोह के साथ साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा के साथ साथ रोड शो के दौरान लोगों की जेब काटना स्वीकार किया है।

 

यह भी पढ़ें- शिवराज का बड़ा संदेश : ‘लूटने वाला जाएगा, कमाने वाला खाएगा, नया जमाना आएगा’


एक आरोपी पंच, दूसरा सरपंच

मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी सोनू शितोले का कहना है कि, आरोपी सुभान देवधा का सरपंच है, जबकि पान सिंह पंच है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

//?feature=oembed

Hindi News / Barwani / सीएम की सभा में जेबें काट रहे थे पंच और सरपंच, ऐसे पकड़ाए

ट्रेंडिंग वीडियो