बड़वानी

MP Election 2023 : यहां युवा वोटर्स सबसे ज्यादा, तय करेंगे प्रत्याशियों की तकदीर

क्योंकि जिले में 18 से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 55 प्रतिशत से अधिक, निभाएंगे निर्णायक भूमिका…

बड़वानीNov 02, 2023 / 12:30 pm

Sanjana Kumar

विधानसभा चुनाव में मतदान में इस बार 10 लाख से अधिक मतदाता अपने मतदान की आहूति देंगे। इसमें युवाओं की अहम भूमिका होगी। चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों के तकदीर का फैसला युवाओं के वोट से होगा। इसके लिए सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा कर दिए है और अब वह मतदाताओं के पास पहुंच रहे है। विदित हो कि जिले में 55 प्रतिशत से अधिक अधिक युवा वोटर है।

जानकारी के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं 1071127 हैं। इसमें 18 से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 655374 मतदाता हैं। वहीं हम जिले के कुल मतदाताओं में आयुवार मतदाताओं की संख्या देखे तो 18 से 19 आयु के 58322 मतदाता, 20 से 29 आयु के 315785 मतदाता, 30 से 39 आयु के 281267 मतदाता, 40 से 49 आयु के 180596 मतदाता, 50 से 59 आयु के 124767 मतदाता, 60 से 69 आयु के 69807 मतदाता, 70 से 79 आयु के 30072 मतदाता, 80 से 89 आयु के 8911 मतदाता, 90 से 99 आयु के 1507 मतदाता, 100 से 109 आयु के 90 मतदाता, 110 से 119 आयु के 2 मतदाता और 120 से अधिक आयु के 1 मतदाता है।

जिले की चार विधानसभा में मतदाताओं की संख्या
विधानसभा बड़वानी
आयु – मतदाता की संख्या
18 से 19 – 16038
20 से 29 – 83100
30 से 39 – 71370
40 से 49 – 45716
50 से 59 – 31503
60 से 69 – 17688
70 से 79- 7520
80 से 89 – 2306
90 से 99 – 391
100 से 109 – 13

विधानसभा सेंधवा
आयु मतदाता की संख्या
18 से 19 – 15570
20 से 29 – 86349
30 से 39 – 78640
40 से 49 – 46959
50 से 59 – 31641
60 से 69 – 16508
70 से 79 – 7131
80 से 89 – 212
90 से 99 – 278
100 से 109 – 23
120 से अधिक – 01

विधानसभा पानसेमल
आयु – मतदाता की संख्या
18 से 19 – 14320
20 से 29 – 78590
30 से 39 – 66347
40 से 49 – 42568
50 से 59 – 32580
60 से 69 – 19448
70 से 79 – 8089
80 से 89 – 2181
90 से 99 – 438
100 से 109 – 29
110 से 119 – 02

विधानसभा राजपुर
आयु मतदाता की संख्या
18 से 19 – 12394
20 से 29 – 67659
30 से 39 – 64910
40 से 49 – 45353
50 से 59 – 32580
60 से 69 – 19448
70 से 79 – 8089
80 से 89 – 2302
90 से 99 – 400
100 से 109 – 25

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: इस विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी केदार डावर का कब्जा, इस बार कांग्रेस से मिला टिकट

ये भी पढ़ें : mp election 2023 : सीएम से फोन पर चर्चा कर माने नायक, राठौर का जवाब गोल-मोल, रूठों को मनाने नेताओं को लगाया कॉल

Hindi News / Barwani / MP Election 2023 : यहां युवा वोटर्स सबसे ज्यादा, तय करेंगे प्रत्याशियों की तकदीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.