हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज शुरू हो चुका है। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप ट्रक महिला को 150 फीट तक घसीटती ले गई थी, इससे महिला के हाथ का पंजा कटकर अलग होकर दूर जा गिरा। दोनों मृतक और उनका बेटा महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित बिरजाना माता मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़े – पन्ना टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी…बाघिन पी-141 ने जन्मे चार शावक
ऑटो चालक था मृतक
मृतक दंपति का नाम संजय मंडले और कल्पना मंडले बताया जा रहा है। वहीँ, घायल बच्चे का नाम अंशु मंडले है। मृतक संजय मंडले ऑटो चालक था। यह परिवार सेंधवा के अभिनव कॉलोनी निवासी है। सभी नवरात्र के मौके पर शहर से 16 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र बॉर्डर स्थित बिजासन माता के मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर गवाड़ी गांव में ग्रामीण श्रद्धालुओं को चाय बांट रहे थे। पति-पत्नी बाइक खड़ी कर चाय पीने लगे। इसी दौरान इंदौर में सब्जी खाली कर मुंबई की ओर जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने तीनों को रौंद दिया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। यह भी पढ़े – Kangana Ranaut : 1947 में मिली आजादी को बताया भीख, अब विशेष कोर्ट ने कंगना रनौत को भेजा नोटिस
-धनेश्वर पाटील, बिजासन चौकी प्रभारी
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पिकअप वाहन जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।-धनेश्वर पाटील, बिजासन चौकी प्रभारी